उमेगा के पूर्व मैनेजर और ECW के जनलर मैनेजर रहे चुके अर्मांडो एस्ट्राडा ने हाल ही में ट्विटर पर दावा किया है कि साल 2011 में टॉकिंग स्मैक का सुझाव उनका था उस वक्त WWE नेटवर्क खुद अपने आप को संभाल रहा था।
WWE ने पिछले हफ्ते एलान किया था कि टॉकिंग स्मैक को WWE नेटवर्क पर बंद कर दिया गया है। ये शो स्मैकडाउन लाइव के बाद आता था। हालांकि अब ये शो स्मैकडाउन के पीपीवी के बाद आया करेगा। जैसे ही टॉकिंग स्मैक को बंद करने की खबरे सामने आई तभी WWE ने एक बयान जारी कर दिया। "WWE नेटवर्क काफी समय से इन शो पर नजर रख रहा है, हम कुछ नयापन WWE में लाना चाहते हैं, जिससे हमारे व्यूअर्स और बढ़ जाए।टॉकिंग स्मैक और रॉ टॉक वैसे नहीं आया करेगा लेकिन पीपीवी के बाद इस शो को जगह दी है, हालांकि 205 लाइव लगातार चलता रहेगा। " अर्मांडो एस्ट्राडा को लंबे वक्त के बाद विंस मैकमैहन के साथ बैठने का मौका मिला था। वो चाहते थे कि एक नॉन रैसलिंग शो तैयार किया जाए जो सबसे अलग दिखे। हालांकि पहले इसके लिए वक्त नहीं चुना गया लेकिन धीरे धीरे हर चीज में बदलाव होता रहा। साल 2011 में उन्होंने अपना सुझाव WWE नेटवर्क को दिया। अर्मांडो एस्ट्राडा मुताबिक विंस को सुझाव पसंद आया और उन्होंने इसके लिए धन्यवाद दिया। साथ एस्ट्राडा ने बताया कि वो टॉकिंग स्मैक के होस्ट के तौर पर काम कर सकते थे। जब तक एस्ट्राडा WWE में थे तब तक टॉकिंग स्मैक को जगह नहीं मिली लेकिन पांच साल बाद इस जबरदस्त शो को ऑन एयर कर दिया। खैर, टॉकिंग स्मैक ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी के बाद दिखाया जाएगा। उम्मीद है माइकल कोल पीपीवी के दौरान इस शो के गेस्ट का एलान कर देंगे।