'The Bloodline ने उनके जीवन में दुख भर दिया' - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के फैक्शन पर लगाए गंभीर आरोप

roman reigns
दिग्गज ने रोमन रेंस की टीम पर गंभीर आरोप लगाए

WWE: WWE में पिछले एक साल की बात करें तो सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का द ब्लडलाइन (The Bloodline) में शामिल होने और उससे अलग होने तक का सफर बहुत यादगार रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में ज़ेन ने अपने रियल लाइफ फ्रेंड, केविन ओवेंस (Kevin Owens) को बचाने के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) पर हमला कर दिया था।

अब Sportskeeda Wrestling पर बिल एप्टर के साथ चर्चा करते हुए WWE में मैनेजर रहे डच मैंटेल का कहना है कि सैमी ज़ेन बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे, जो ब्लडलाइन का हिस्सा बनना चाहते थे। मगर रोमन और उनके साथियों ने ज़ेन के जीवन में बहुत दुख भर दिया था। इस संबंध में मैंटेल ने कहा:

"वो एक ऐसे व्यक्ति थे जो कुछ करना चाहते थे और उन्होंने कुछ सपने देखे थे। इसलिए वो द ब्लडलाइन का हिस्सा बनकर बहुत खुश थे, लेकिन इस ग्रुप ने उनके जीवन में बहुत दुख भर दिया, जिससे लोगों को भी उनके लिए बुरा लगा। जब रोमन ने उनसे अपने साथी पर चेयर से अटैक करने के लिए कहा तो वो ऐसा नहीं कर पाए, लेकिन ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स उनपर अटैक करने के लिए टूट पड़े थे।"

youtube-cover

पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा ने WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन के साथ रिलेशन को लेकर क्या कहा?

कैनी ओमेगा हाल ही में The Sessions पॉडकास्ट पर गेस्ट बनकर आए, जहां उन्होंने सैमी ज़ेन के साथ जापान में काम करने के अनुभव को साझा किया। ओमेगा ने ज़ेन के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए बताया:

"मैं सैमी ज़ेन को भाई की तरह प्यार करता हूं। उनके साथ जापान में काम करना मेरे रेसलिंग करियर के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक रहा। हम उस समय साथ काम करते थे, रात को मैच लड़ते थे और एकसाथ बैठकर 1980 और 1990 के दशक की एक्शन मूवीज़ को इंजॉय किया करते थे। मैं उन यादों को कभी नहीं भुला पाऊंगा।"
Kenny Omega: "One of my greatest experiences ever was being able to dorm with Sami Zayn in Japan. Hanging out during the days, doing the matches at nights then just chilling and watching old 80s 90s action movies. I'm proud that he's doing so well."open.spotify.com/episode/228Aum… https://t.co/9cqcwnxLWb

हालांकि ज़ेन Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन नहीं बन पाए, वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि वो WrestleMania 39 में केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment