Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) बहुत लंबे समय से WWE में चैंपियन बने हुए हैं और अब उनका यूनिवर्सल टाइटल रन बहुत जल्द 950 दिनों के आंकड़े को पार करने वाला है। ये काफी समय से बड़ा सवाल रहा है कि आखिर वो कौन सा रेसलर होगा जो ट्राइबल चीफ को हराने की उपलब्धि अपने नाम करेगा। इस संबंध में रेसलिंग दिग्गज, डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने 6 बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके सुपरस्टार का चुनाव किया है।
Smack Talk के लेटेस्ट एपिसोड पर WWE में मैनेजर रह चुके डच मैंटेल ने दावा किया है कि कोडी रोड्स ही Roman Reigns के टाइटल रन का अंत करेंगे। उन्होंने कहा:
"मुझे लगता है कि पिछले साल चोट लगने से कोडी रोड्स को फायदा ही मिला है। उन्हें ऐसे समय में चोट आई जब क्रिएटिव दृष्टि से सबको कुछ ना कुछ मिल रहा था। उन्हें कंधे की चोट से उस दौर से दूर रहना पड़ा और ना ही उसका उनपर कुछ फर्क पड़ा। मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि वो चोट बहुत गंभीर रही। वो अब वापसी के बाद अच्छा मोमेंटम प्राप्त कर चुके हैं और मैं नहीं जानता कि उन्हें क्राउड से इससे अच्छा रिस्पॉन्स मिल पाएगा, लेकिन उम्मीद करता हूं उन्हें पहले से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिले।"
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:
"लोग अक्सर अंडरडॉग के रूप में दिखाए जाने वाले रेसलर को चीयर करते हैं और इसी पहलू के जरिए उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाते हैं। मगर कोडी रोड्स की इस बुकिंग से रोमन रेंस को भी फायदा मिला है। मैंने WWE में लंबे समय बाद ऐसा हील देखा है क्योंकि कंपनी ने उनके कैरेक्टर में कई साल इन्वेस्ट किए हैं।"
Triple H भी मानते हैं कि WWE में Roman Reigns और Cody Rhodes की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है
ट्रिपल एच ये जानकर काफी चौंक उठे थे कि लोग WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और Roman Reigns की दुश्मनी का अंत होने की उम्मीद कर रहे थे। मगर उन्होंने पोस्ट-WrestleMania कॉन्फ्रेंस में स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा:
"यहां कहानी का अंत नहीं होता, हमने अब एक नए अध्याय की शुरुआत की है लेकिन कहानी अभी जारी रहने वाली है। कहानियों का लंबे समय तक जारी रहना ही इस बिजनेस में रोमांच भरता है क्योंकि यहां स्टोरीलाइंस का कभी अंत नहीं होता।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।