'उन्हें अपनी विरोधी को मजबूत दिखाना चाहिए था' - WWE दिग्गज ने SmackDown में मौजूदा चैंपियन के प्रोमो की जमकर आलोचना की

charlotte criticized
दिग्गज ने शार्लेट फ्लेयर के प्रदर्शन की आलोचना की

WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) का रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के साथ कन्फ्रंटेशन हुआ। मगर अब रेसलिंग दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने शार्लेट के प्रोमो की आलोचना की है।

Ad

Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो पर मैंटेल ने कहा:

"मैं नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि, 'मैंने उन्हें 3 साल पहले हराया था।' मैं सोच रहा हूं कि वो सब 3 साल पहले हुआ था और अब उसका मौजूदा स्थिति से क्या संबंध है। ऐसा दिखाया गया जैसे रिप्ली ने पिछले 3 सालों में खुद में कोई सुधार ही नहीं किया। शार्लेट को अपनी विरोधी को मजबूत दिखाने की कोशिश करनी चाहिए थी।"

Ad

मैंटेल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"उसके बाद ऐसा कहा जाए कि उनके पास ऐसी स्किल्स नहीं हैं जो उन्हें चैंपियन बनाया जा सके। आमतौर पर बेबीफेस को अपने विरोधियों को मजबूत दिखाने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि जीत से उन्हें ही ज्यादा फायदा होगा और हारने पर भी ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। चूंकि अब शार्लेट ने अपनी प्रतिद्वंदी को कमजोर दिखाया है और मुझे नहीं लगता कि इससे द क्वीन को कोई फायदा हुआ है।"

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania Day 1 के मेन इवेंट में Charlotte Flair vs Rhea Ripley मैच पर डच मैंटेल की राय

Ad

डच मैंटेल नहीं मानते कि Charlotte Flair vs Rhea Ripley मैच को WrestleMania Day 1 को हेडलाइन करना चाहिए। उन्होंने कहा:

"मैं मेन इवेंट के लिए उस मैच को बुक करूंगा, जिस पर पिछले 6 से 8 महीनों से काम किया जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली इस इवेंट को हेडलाइन करने का हकदार है। अन्य लोगों के लिए ये मेन इवेंट हो सकता है, लेकिन मेरे लिए नहीं। ये सब फैंस तय करते हैं, मैं नहीं।"

आपको बता दें कि रिप्ली अपने करियर में Raw विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं, लेकिन अब उनके पास पहली बार ब्लू ब्रांड के विमेंस रोस्टर के टॉप पर पहुंचने का मौका है। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो Charlotte Flair की कठिन चुनौती को पार कर पाती हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications