Austin Theory: मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने कई दिग्गजों को प्रभावित किया है। जॉन सीना (John Cena) और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) भी ऑस्टिन थ्योरी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। फैंस भी उनके हील वर्क को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।इसी कड़ी में पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने भी ऑस्टिन थ्योरी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वो ऑस्टिन थ्योरी की प्रोमो स्किल्स के फैन हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि ऑस्टिन थ्योरी एक हील के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं।मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही उन्हें विंस मैकमैहन के गोल्डन बॉय के रूप में देखा जा रहा है। थ्योरी ने अभी तक इस कैरेक्टर को बेहद शानदार तरह से निभाया है। डच मेंटल भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब से WWE ने उन्हें पुश देना शुरू किया है, वो लगातार खुद को साबित कर रहे हैं।WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने हील के रूप में खुद को किया है साबितहाल ही में पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने Smack Talk शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी की खूब तारीफ की और कहा कि एक हील के रूप में उन्होंने काफी ज्यादा सुधार किया है और जब वो अपने हील प्रोमो कट कर रहे होते हैं, तो उन्हें मन करता है वो उन्हें थप्पड़ जड़ दें।Livy@TheWay060606FRIDAY NIGHT THEORY @_Theory1 #austintheory #WWE #WWERaw #WWENXT #SmackDown2FRIDAY NIGHT THEORY🚀 @_Theory1 #austintheory #WWE #WWERaw #WWENXT #SmackDown https://t.co/XzDZRpIHILऑस्टिन थ्योरी की प्रोमो स्किल्स को लेकर बात करते हुए कहा,"मुझे उनका सेटअप करने का तरीका काफी ज्यादा पसंद हैं। ऑस्टिन थ्योरी अच्छे से बात करते हैं। आप उन्हें थप्पड़ जड़ना चाहेंगे। वो इस तरह के हील हैं। वो बहुत बड़े हील नहीं है और आपको कई ऐसे स्टार्स मिलेंगे, जो उन्हें आसानी से पीट सकते हैं लेकिन वो स्टार्स भी उन्हें थप्पड़ जड़ना चाहते हैं।"UNDERRATED K4 IWF🇮🇳@k4kalki67who has a better smile @_Theory1 (#austintheory) or @Windham6 (#BrayWyatt ) #WWE3who has a better smile 😁😆@_Theory1 (#austintheory) or @Windham6 (#BrayWyatt ) #WWE https://t.co/HGFb3P0QQUबता दें कि मेन रोस्टर में डेब्यू करने से बाद से ही ऑस्टिन थ्योरी को काफी ज्यादा सफलता मिली है। वो अभी तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसके अलावा वो इस समय Money in the Bank ब्रीफकेस विजेता भी हैं। उन्हें भविष्य में चैंपियन के रूप में भी देखा जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।