'बिना शब्द कहें कहानी को बयां किया जा रहा' - दिग्गज ने Roman Reigns की स्टोरीलाइन को लेकर WWE की जमकर तारीफ की

the bloodline wwe
दिग्गज ने रोमन रेंस की स्टोरीलाइन की जमकर तारीफ की

Roman Reigns: WWE में इन दिनों द ब्लडलाइन (The Bloodline) के अंदर स्थिति बिगड़ती जा रही है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के कारण द उसोज़ (The Usos) को हजारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था। हफ्ते-दर-हफ्ते भाइयों के संबंध खराब होते जा रहे हैं। अब कंपनी में पूर्व मैनेजर रहे डच मेंटल (Dutch Mantell) ने रोमन और द उसोज़ के एंगल की तारीफ की है।

Smack Talk पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर मेंटल ने बताया कि WWE इस स्टोरीलाइन से जुड़े छोटे-छोटे पहलुओं पर भी ध्यान दे रही है और उनके अनुसार इस टीम का टूटना निश्चित है। उन्होंने कहा:

"वो इस एक कहानी के जरिए कई सारी कहानियां बयां कर रहे हैं। आपको पॉल हेमन, सोलो सिकोआ पर नज़र बनाए रखनी चाहिए। वो आपको ऐसा सोचने पर मजबूर कर देंगे कि इस कहानी में अलग पहलुओं पर काम किया जा रहा है। यहां कई तरीके की चीज़ें हो सकती हैं, इसलिए हमें उन्हें जरूर देखना चाहिए। मुझे कंपनी का कहानी को बयां करने का तरीका बहुत पसंद आ रहा है। वो बिना कोई शब्द कहे कहानी को बयां कर रहे हैं।"

youtube-cover

WWE दिग्गज के अनुसार Roman Reigns-Solo Sikoa vs Kevin Owens-Sami Zayn मैच को क्राउड खूब इंजॉय करेगा

इसी पॉडकास्ट पर डच मेंटल ने इस बात पर भी खुशी जताई कि Roman Reigns और सोलो सिकोआ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे होंगे। उनके मैच का ऐलान पिछले हफ्ते किया गया जब रोमन ने द उसोज़ की हार पर निराशा जताई थी।

डच मेंटल ने इस टैग टीम मैच को लेकर कहा:

"मुझे लगता है कि सऊदी अरब में होने वाला अगला इवेंट धमाकेदार रहेगा और रोमन रेंस-सोलो सिकोआ के टैग टीम मैच को बहुत सारे लोग देखना चाहेंगे। पिछले हफ्ते हमें सरप्राइज़ मिला, जब द उसोज़ नहीं बल्कि रोमन और सिकोआ को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का चैलेंजर घोषित किया गया। उस घोषणा ने मुझे भी चौंका दिया था। वो अब एक चीज़ में बदलाव कर इस पूरी कहानी की दिशा बदल सकते हैं।"
OMG IT'S ACTUALLY HAPPENING ROMAN AND SOLO VS KO AND SAMI FOR THE TAG TITLES AT NIGHT OF CHAMPIONS! #SmackDown https://t.co/WlyPjoZxAg

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment