Triple H: पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने हाल ही में ट्रिपल एच (Triple H) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड्स में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने AEW के शो Rampage की आलोचना भी की क्योंकि वो इस शो को इंजॉय नहीं कर पा रहे हैं।
WWE दिग्गज ने ट्रिपल एच की तारीफ करते हुए AEW पर साधा निशाना
SmackDown ब्रांड में लगातार सुधार देखने को मिले हैं। इस ब्रांड में कैरियन क्रॉस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के जुड़ने से फायदा हुआ है। साथ ही विमेंस रोस्टर भी धीरे-धीरे बेहतर होते जा रहा है और एक बार फिर शो में फैंस को मजा आ रहा है। Sportskeeda Wrestling के SmackTalk शो पर बात करते हुए डच मेंटल ने ट्रिपल एच को इस सुधार का क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा,
"SmackDown के एपिसोड में सही मायने में काफी सुधार आया है और कई सारे दरवाजे खुल गए हैं। इसके पहले उनके पास कोई भी दरवाजा खुला नहीं था। आपको इसे तोड़ने के लिए एक कुल्हाड़ी की जरूरत थी। हालांकि, अब कई ऐसी चीज़ें हैं, जो उन्होंने खोलकर रखी है और उन्होंने इसे बहुत जल्दी खोला है। उनके पास ट्रिपल एच के रूप में एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें पता है कि दरवाजे कैसे खोलकर रखने हैं। उन्हें पता है कि एक टीवी शो को क्या अच्छा बनाता है क्योंकि वो यहां पहले रहे हैं और वो जो कुछ भी कर रहे हैं, वो मुझे बहुत पसंद आ रहा है।
डच मेंटल ने आगे AEW Rampage पर निशाना साधा क्योंकि SmackDown के खत्म होते ही इस शो की शुरुआत होती है। मेंटल ने बताया कि उन्होंने AEW का यह शो देखने की कोशिश की लेकिन वो एक घंटे तक बैठ नहीं पाए। उन्होंने कहा,
"हम Rampage के बारे में बात नहीं करते हैं और मैं उसके बारे में बात भी नहीं करना चाहता हूँ। मैंने एक दिन उस शो को देखने की कोशिश की। हालांकि, मैं ऐसा नहीं कर पाया।"
आप नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं:
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।