"मैं निराश हूं"- WWE SmackDown में Roman Reigns के भाई का The Bloodline के सदस्यों को धोखा नहीं देने पर आया बड़ा बयान

सोलो सिकोआ को फ्यूचर स्टार के रूप में देखा रहा है
सोलो सिकोआ को फ्यूचर स्टार के रूप में देखा रहा है

Solo Sikoa & Roman Reigns: इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) शो के दौरान द उसोज़ (The Usos) अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल नहीं हुए हैं। शो में उनका सामना केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zyan) से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। शो के मेन इवेंट को लेकर अब डच मेंटल (Dutch Mantell) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) अपने भाइयों के खिलाफ टर्न लेंगे, लेकिन ऐसा ना होने से वो निराश हैं।

हाल ही में डच मेंटल ने Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने शो के मेन इवेंट को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो इस बात से निराश हैं कि सोलो सिकोआ ने द उसोज़ पर अटैक नहीं किया। हालांकि, उन्होंने इस स्टोरीलाइन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा,

"द उसोज़ और सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस के बीच हुए मैच के एंड को लेकर मैं निराश हूं, क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि सोलो सिकोआ इसमें बड़ा किरदार निभाएंगे। मुझे ये पसंद हैं कि वो कैसे इसे बिल्डअप करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगा था कि सोलो, द उसोज़ के खिलाफ टर्न ले सकते हैं। वो लगातार इस स्टोरीलाइन को बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने इस स्टोरीलाइन में मैट रिडल को शामिल किया है। वो (WWE) स्टोरीलाइन में लगातार कुछ ना कुछ जोड़ते जा रहे हैं। मुझे इस वजह से ये स्टोरीलाइन पसंद हैं।"
Problem Solved.🩸 https://t.co/yASp1l04bc

Smack Talk में SmackDown शो को लेकर बात करते हुए पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने कहा कि उन्हें शो के शुरुआत के 15 मिनट काफी ज्यादा पसंद आए थे। ये शो का सबसे अच्छा हिस्सा था। हालांकि, उनके अनुसार बाकी शो हमेशा की तरह ही था।

WWE में Roman Reigns के फैक्शन The Bloodlineके भविष्य को लेकर फैंस उत्साहित हैं

चैंपियनशिप मैच में हार के बाद फैंस द उसोज़ के फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। रोमन रेंस लगातार द उसोज़ को नज़रअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि रोमन रेंस अब जिमी और जे उसो के खिलाफ क्या फैसला लेते हैं। आने वाले एपिसोड्स में ब्लडलाइन के भविष्य को लेकर जानकारी मिल जाएगी।

Either way #TheBloodline continues ☝🏽🩸They are adding layers Crafting every bit of it WE THE ONES for a reason #RomanReigns #TheUsos #Solosikoa https://t.co/OnIGcGpH9g

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment