'वो हॉल ऑफ फेम के काबिल नहीं हैं' - पूर्व WWE दिग्गज ने Goldberg की लिगेसी पर उठाए सवाल

goldberg wwe
दिग्गज ने गोल्डबर्ग की लिगेसी पर सवाल उठाए

Goldberg: गोल्डबर्ग (Goldberg) WWE के सबसे महान रेसलर्स में से एक रहे हैं, लेकिन कंपनी में पूर्व मैनेजर रहे डच मैंटेल (Dutch Mantell) का कहना है कि गोल्डबर्ग, हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के काबिल नहीं हैं।

Ad

आपको याद दिला दें कि Starrcade 1999 के मैच में गोल्डबर्ग ने ब्रेट हार्ट को गलती से सिर में किक लगा दी थी। उस मूव के कारण आगे चलकर कनाडाई सुपरस्टार का करियर खत्म हो गया था। पिछले कई सालों से ब्रेट हार्ट कई बार कह चुके हैं कि गोल्डबर्ग, हॉल ऑफ फेम में रहने के काबिल नहीं हैं।

Story Time With Dutch Mantell शो में मैंटेल ने बताया कि हार्ट बहुत शिद्दत से गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम से बाहर होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा:

"उन्हें हॉल ऑफ फेम से बाहर करने पर क्या होगा? कुछ नहीं। ब्रेट हार्ट उनसे बहुत गुस्सा हैं और मानते हैं कि गोल्डबर्ग इस महान रेसलर्स की लिस्ट से जुड़ने के काबिल नहीं हैं। मैं मानता हूं कि उन्हें हॉल ऑफ फेम से बाहर करने से कुछ नहीं होगा, लेकिन ब्रेट इससे खुश जरूर हो सकते हैं।"

youtube-cover
Ad

डच मैंटेल ने गोल्डबर्ग को एक बेकार रेसलर बताया

गोल्डबर्ग के रेसलिंग करियर की शुरुआत साल 1997 में हुई थी और अपने करीब 25 साल के करियर में उन्होंने WWE और WCW में काम किया। इस दौरान वो वर्ल्ड चैंपियन और यूनिवर्सल चैंपियन भी बने, वहीं 2018 में उन्हें हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था।

मैंटेल ने गोल्डबर्ग को एक बेकार रेसलर बताते हुए कहा:

"गोल्डबर्ग एक बेकार रेसलर हैं, उनका पूरा करियर 90 सेकंड के मैचों पर निर्भर रहा। उनके मैच इतने ही लंबे होते थे और जीत के बाद वो अक्सर जीभ बाहर निकाल कर रिंग में इधर से उधर दौड़ रहे होते थे। मैं ये भी नहीं जानता कि उन्हें ट्रेनिंग किसने दी थी।"
Ad

गोल्डबर्ग ने अपना आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में लड़ा, जहां उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस के हाथों हार मिली थी। उन्होंने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्द समाप्त हो रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो आगे मैच लड़ेंगे या जल्द रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications