'वो साल के सबसे उभरते हुए स्टार रहे' - WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन की जमकर तारीफ की

gunther wwe
दिग्गज ने WWE के मौजूदा चैंपियन की तारीफ की

WWE: गुंथर (Gunther) ने पिछले साल रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के बाद WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था। वो तभी से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अब कंपनी में मैनेजर रह चुके डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने गुंथर के प्रदर्शन की तारीफ की है।

Smack Talk पॉडकास्ट पर डच मैंटेल ने गुंथर की तारीफ करते हुए कहा:

"उन्हें गुंथर में कोई टैलेंट नज़र आया। इसलिए उन्हें हमेशा मजबूत दिखाए जाने की जरूरत है क्योंकि वो बहुत बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। ब्रेट हार्ट इन दिनों AEW को लेकर बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गुंथर पसंद आएंगे क्योंकि वो अपने अपोनेंट को भी मजबूत दिखाना जानते हैं। वो कड़ा संघर्ष करते हुए मुकाबलों को जीतते हैं। उन्होंने SmackDown में भी ज़ेवियर वुड्स को किसी चैंपियन की तरह दिखाया। उनका मैच बहुत शानदार रहा।"

मैंटेल ने ये भी कहा कि गुंथर उनके लिए साल के सबसे उभरते हुए सुपरस्टार रहे। उन्होंने कहा:

"मुझे ऐसे चैंपियंस पसंद हैं। गुंथर का चोप मूव ऐसा है, जिसकी आवाज हर बार बिल्डिंग में गूंजनी चाहिए। जब भी लोग उसकी आवाज सुनते हैं तो कहते होंगे, 'वो अपने विरोधी की बुरी हालत कर रहे हैं।' वहीं उन्हें मूव्स का प्रभाव झेलने में भी कोई दिक्कत नहीं है। मेरी नज़र में गुंथर साल के सबसे उभरते हुए स्टार रहे।"

youtube-cover

WWE में वापसी के बाद बिग ई से भिड़ सकते हैं गुंथर

SmackDown में पिछले हफ्ते चाहे ज़ेवियर वुड्स को गुंथर के खिलाफ हार मिली हो, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उनके टैग टीम पार्टनर, बिग ई उनकी हार का बदला पूरा करने के लिए आगे आ सकते हैं। WRKD Wrestling के अनुसार WWE में बहुत लंबे समय से द इम्पीरियम और द न्यू डे के बीच स्टोरीलाइन की खबरें सामने आती रही हैं। इस दौरान स्टोरीलाइन का फोकस गुंथर vs बिग ई मैच पर रह सकता है।

बिग ई गर्दन में आई चोट के कारण पिछले करीब एक साल से इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वो अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन रिंग में वासपी से पूर्व उन्हें डॉक्टरों की सलाह लेना बहुत जरूरी है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।