Roman Reigns: WWE Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट्स डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) और ब्रायन अल्वारेज़ (Bryan Alvarez) का मानना था कि ज़ेन को उस इवेंट में नया चैंपियन बनना चाहिए था।
अब Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो पर डच मैंटेल ने सीनियर जर्नलिस्ट्स की बातों पर आपत्ति जताते हुए कहा:
"डेव मैल्टज़र और ब्रायन अल्वारेज़ ने बहुत लंबी चर्चा करते हुए कहा था कि Elimination Chamber में सैमी ज़ेन को जीत मिलनी चाहिए थी। मुझे ये समझ नहीं आता। उन्होंने कहा कि ये WWE के लिए एक बहुत खास लम्हा हो सकता था। हां, ज़ेन आगे चलकर Roman Reigns को हरा सकते हैं, लेकिन उसका प्रभाव उतना नहीं होगा जितना मॉन्ट्रियल में हुए इवेंट में होता।"
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:
"कंपनी ने रोमन के इस किरदार में 3 साल इन्वेस्ट किए हैं और चूंकि सैमी ज़ेन इस ग्रुप की सबसे कमजोर कड़ी थे, इसलिए उन्हें इस जीत से कोई फायदा नहीं होता। उन्हें रोमन और द ब्लडलाइन की जरूरत है क्योंकि उनकी वजह से सैमी इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। उनके बिना ज़ेन पता नहीं क्या कर रहे होते। ज़ेन हर हालत में इस ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते थे और सफल भी हुए, लेकिन हम सब जानते थे कि इस एंगल का अंत कुछ इसी तरीके से होगा। मगर WWE का इस एंगल को बुक करने का तरीका शानदार रहा।"
पूर्व WWE मैनेजर Dutch Mantell ने बताया क्यों Roman Reigns vs Sami Zayn मैच शानदार रहा
इसी शो पर डच मैंटेल ने बताया कि Elimination Chamber में Roman Reigns को जीत के लिए बुक करना सही फैसला रहा और साथ ही उन्होंने इस इवेंट को भी बेहतरीन बताया। उन्होंने सैमी ज़ेन और द ब्लडलाइन के एंगल को लेकर कहा:
"पहले ही मौके पर हीरो को जीत दिला देना सही नहीं है। लोग हीरो को जीत दर्ज करते देखना चाहेंगे, लेकिन अगर उन्हें जीत मिल गई होती तो उनकी भविष्य में दूसरी भिड़ंत में रोमन को जीतते देखने के लिए कोई नहीं आता। हालांकि भविष्य में ज़ेन को चैंपियन बनाने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन मेरे हिसाब से Elimination Chamber में लिया गया फैसला सबसे सही रहा और वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।