WWE: द जजमेंट डे (The Judgement Day) धीरे-धीरे WWE के टॉप हील फैक्शंस में से एक बन चुका है और पिछले कई महीनों से रॉ (Raw) को डॉमिनेट करता दिखाई दिया है। अब तक उनके लिए सबकुछ अच्छा हो रहा था, लेकिन स्थिति बहुत जल्दी बदल सकती है क्योंकि WWE दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) के अनुसार एक सुपरस्टार को बहुत जल्द टीम से बाहर किया जा सकता है।
Smack Talk पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर डच मेंटल ने बताया कि फिन बैलर शायद ज्यादा समय तक इस टीम में ना रहें। उन्हें सैथ रॉलिंस पर जीत दर्ज ना करने के कारण टीम से बाहर किया जा सकता है। उन्होंने कहा:
"उन्हें सैथ रॉलिंस पर जीत नहीं मिलेगी। मुझे लगता है कि आने वाले समय में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की अनबन के एंगल को आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि बैलर शायद ज्यादा समय तक इस ग्रुप में ना रहें। उन्हें बैलर को बाहर करने का एक कारण चाहिए। सैथ के खिलाफ हार ऐसा करने का एक अच्छा कारण हो सकता है। वहीं जब डॉमिनिक मिस्टीरियो का कोडी रोड्स से मैच होगा, उस समय भी ऐसी ही परिस्थिति जन्म ले सकती है।"
रेसलिंग दिग्गज ने WWE Money in the Bank 2023 में Seth Rollins vs Finn Balor मैच की भविष्यवाणी की
Wrestling Time Machine पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि फिन बैलर को शायद सैथ रॉलिंस पर जीत ना मिले। उनके अनुसार बैलर एक बेहतरीन परफॉर्मर हैं, लेकिन अभी उनके वर्ल्ड चैंपियन बनने का समय नहीं है।
उन्होंने कहा:
"फिन बैलर एक बेहतरीन परफॉर्मर हैं, शानदार रेसलर हैं और उनके द्वारा सैथ रॉलिंस पर किया गया अटैक भी जबरदस्त रहा। मगर मैं अभी उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनते नहीं देख पा रहा। ऐसा नहीं है कि उनमें प्रतिभा की कमी है, लेकिन वो उस लेवल पर नज़र नहीं आ रहे जहां से उन्हें वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा जा सके।"
साल 2016 में चोट के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने के बाद फिन बैलर कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सके हैं। इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने टाइटल के सूखे का अंत कर पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।