WWE रिंग में 2 बड़े Superstars की राइवलरी को लेकर दिग्गज ने दिया बयान, कंपनी द्वारा फ्यूड शुरू करने का असली कारण बताया

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Dutch Mantell: पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने हाल ही में द मिज़ (The Miz) के साथ एलए नाइट (LA Knight) की बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात की थी।

Ad

SummerSlam के बाद नाइट और मिज़ के बीच राइवलरी के बीज बोए गए थे, जब नाइट Raw में दिखाई दिए थे। द मिज़ को द मेगास्टार द्वारा अपमानित महसूस हुआ और उन्होंने दावा किया कि उन्हें द ए-लिस्टर के पास जाना चाहिए था, अपना परिचय देना चाहिए था और उनसे हाथ मिलाना चाहिए था।

हालात तब और खराब हो गए जब दोनों सुपरस्टार्स रिंग में एक-दूसरे से भिड़ गए और नाइट ने पूर्व WWE चैंपियन को ब्लंट फोर्स ट्रॉमा से घायल कर दिया। इस सप्ताह मिज़ ने बदले की भावना से ब्लू ब्रांड में प्रदर्शन किया, और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में नाइट को हार का सामना करना पड़ा।

इस हफ्ते Smack Talk पर डच मेंटल ने दावा किया कि WWE संभवतः द मिज़ के खिलाफ नाइट की जीत देखना चाहता है। उन्होंने बताया,

एलए नाइट वहां पहुंचने वाले हैं। मुझे लगता है कि WWE उन्हें द मिज़ पर जीत दिलाना चाहते हैं। इससे उन दोनों को कुछ समय के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा और यह इसी तरह चलेगा। मुझे लगता है कि अधिकांश रेसलिंग फैंस इसे देख रहे हैं, वो इसे भी हम वैसे ही समझें जैसे हम समझते हैं।

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार एलए नाइट को लेकर आया दिल छू देने वाला बयान

इसी बातचीत के दौरान मेंटल ने बताया कि WWE ने शो की शुरूआत में एलए नाइट की बुकिंग करके बहुत अच्छा काम किया। उन्होंने दावा किया कि 40 वर्षीय स्टार ने फैंस को शो के बाकी हिस्सों के लिए उत्साहित कर दिया।

मुझे पता था कि वो एलए नाइट को उनके स्वागत के लिए कहीं बाहर लाने वाले थे। पहले उन्हें बाहर लाओ, इससे क्राउड उत्साहित हो जाएगी। वो गर्मजोशी से भरे रहे, और उन्होंने कार्यक्रम पूरा किया जिससे नाइट आगे बढ़े और हम देखेंगे कि वह कहां जाते हैं। मैं गारंटी देता हूं, उन्हें अगला प्रीमियम लाइव इवेंट क्या मिलेगा? पेबैक। आपको लगता है कि वो वहां एलए नाइट पर टाइटल रखेंगे? मुझे लगता है कि वो इसी के लिए काम कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वो कब करने वाले हैं लेकिन इसे करें।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications