The Miz: WWE में इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट चल रहा है। इस टूर्नामेंट में कई WWE स्टार्स ने हिस्सा लिया था। इसी कड़ी में एक नाम पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ (The Miz) का भी था। हालांकि, पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) इस फैसले से बहुत ज्यादा निराश हैं और उन्होंने द मिज़ की बुकिंग को लेकर कई बड़े सवाल भी उठा दिए हैं।वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में उनका सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में कोडी रोड्स और फिन बैलर से हुआ था। इस मैच में मिज़ को हार का सामना करना पड़ा था। इस हफ्ते अपने पॉडकास्ट Drive Thru में पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट ने सवाल उठाया कि WWE ने द मिज़ को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में किस कारण से शामिल किया, जबकि वो बहुत कम ही मुकाबलों में जीत हासिल कर पाते हैं। उन्होंने कहा," क्या कोई मुझे बता सकता है कि क्यों द मिज़ को इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया गया और क्यों उन्हें वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने का भी मौका मिला? उन्हें हर मेल, फीमेल, बच्चे, पशु, सब्जी, मिनरल और सभी से हार का सामना करना पड़ रहा है। हमने उन्हें महीनों से किसी भी मैच में जीत हासिल करते हुए नहीं देखा है। हर कोई उन्हें आसानी से हरा रहा है।"WWE WrestleMania 39 के होस्ट थे The Mizइस साल हुई WrestleMania 39 में द मिज़ होस्ट के रूप में नज़र आए थे। वो इन-रिंग एक्शन में भी दिखाई दिए थे। शो में उनका सामना पैट मैकेफी से हुआ था। नाईट 2 में मिज़ का शेन मैकमैहन से मैच हुआ था। वो इस मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह पर फेमस रैपर स्नूप डॉग आ गए थे। उन्होंने इस मैच को फिनिश किया था और द मिज़ को मात दी थी।P H A R A O H ★★★★★@PharaohRMAlove the miz but how the hell did he manage to slide his way into this tournament 1917love the miz but how the hell did he manage to slide his way into this tournament 💀 https://t.co/ng77IGrdjyबता दें कि फैंस भी लगातार द मिज़ के कैरेक्टर को लेकर शिकायत कर चुके हैं। फैंस उन्हें एक बार फिर से किसी सीरियस कैरेक्टर में देखना चाहते हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि ट्रिपल एच एक बार फिर से द मिज़ को अपने कैरेक्टर में बदलाव करने का मौका देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।