WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) का बोलबाला है और हर एक रेसलर उन्हें अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए चैलेंज करने की चाह रखता है। अब WWE में पूर्व मैनेजर रहे जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में Roman Reigns के स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के साथ मैच पर राय दी है।एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को Roman Reigns के खिलाफ WrestleMania मैच के लिए बहुत अच्छा ऑफर दिया गया था, लेकिन दिग्गज रेसलर की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। ऑस्टिन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच का ऑफर भी दिया गया, लेकिन अभी किसी बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।Jim Cornette's Drive Thru पॉडकास्ट पर जिम कॉर्नेट ने कहा:"इस समय किसी हालत में स्टीव ऑस्टिन को रोमन रेंस के खिलाफ मजबूत नहीं दिखाया जाना चाहिए। मैं सच कहूं तो मुझे लगता है कि ऑस्टिन को तभी रेसलिंग करनी चाहिए, जब उन्हें जीत के लिए बुक किया जा रहा हो क्योंकि उनकी हार से लोग बहुत निराश हो जाएंगे। ऐसा नहीं है कि एक दिग्गज को हराकर रोमन को ज्यादा हील रिएक्शन मिलेगा, लेकिन सच्चाई ये है कि लोग ऑस्टिन के रूप में अपने चहेते रेसलर को हारते नहीं देखना चाहते।"Jim Cornette ने Roman Reigns के अलावा WWE में Brock Lesnar के साथ Steve Austin के मैच पर राय दीपिछले साल WrestleMania 38 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बहुत लंबे अरसे बार इन-रिंग रिटर्न किया था, जहां उन्हें केविन ओवेंस पर जीत मिली थी। अब जिम कॉर्नेट ने स्टीव ऑस्टिन vs ब्रॉक लैसनर मैच के आइडिया को बेकार बताते हुए कहा:"स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ मैच में ब्रॉक लैसनर अपने असली रूप में फाइट नहीं कर पाएंगे क्योंकि जब तक वो रेसलर्स को उठा कर पटकते नहीं हैं, तब तक उनका असली रूप बाहर नहीं आता। ऑस्टिन बम्प नहीं झेल पाएंगे और उन्हें अपनी गर्दन का भी ध्यान रखना चाहिए। जब स्टीव ऑस्टिन vs ब्रॉक लैसनर मैच की बात हो तो लोग सोचने लगते हैं कि उनका उस समय आमना-सामना होना चाहिए था जब वो अपने करियर के चरम पर थे। मुझे नहीं लगता कि ऑस्टिन को कम से कम इस साल सिंगल्स मैच लड़ना चाहिए।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_A Dream Match! #WWE #RomanReigns #SteveAustin22938A Dream Match! 😍#WWE #RomanReigns #SteveAustin https://t.co/vMY5YT22m6WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।