WWE में खतरनाक Wyatt Sick6 ग्रुप की मौजूदा बुकिंग को लेकर दिग्गज का फूटा गुस्सा, ट्रिपल एच की आलोचना करते हुए लगाए आरोप

WWE
WWE रिंग में 5 अगस्त को Wyatt Sick6 ने किया था इन-रिंग डेब्यू (Photo: WWE.com)

Jim Cornette Slammed Wyatt Sick6 Booking: 5 अगस्त को हुए WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में Wyatt Sick6 ने इन-रिंग डेब्यू किया। पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट ने अब इस ग्रुप की बुकिंग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने गुस्सा दिखाते हुए बातों ही बातों में ट्रिपल एच के ऊपर भी आरोप लगाए।

WWE Raw में Wyatt Sick6 ने चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स को हराया था। 49 दिन बाद इस फैक्शन ने मैच लड़ा। डेक्स्टर लूमिस ने गेबल को पिन किया था। हालांकि, Wyatt Sick6 ने जिस तरह का दबदबा इससे पहले बनाया था वो मुकाबले में देखने को नहीं मिला। फैंस का भी निगेटिव रिएक्शन मिला था।

इस हफ्ते Jim Cornette Drive Thru पर कार्नेट ने Wyatt Sick6 के इन-रिंग डेब्यू को इंडी लेवल मैच बताया। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान सिर्फ चैड गेबल ही एक असली रेसलर लग रहे थे। दिग्गज ने डेक्स्टर लूमिस की थोड़ी प्रशंसा की। जिम कॉर्नेट के अनुसार,

देखा जाए तो ये एक इंडी लेवल का मैच था। ऐसा लगा कि सिर्फ चैड गेबल ही मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं। उनके अलावा अन्य स्टार्स की थर्ड क्लास बुकिंग की गई। मुझे नहींं पता कि इसमें आपकी क्या राय है? मेरी नज़र में ये अच्छा मैच नहीं था। डेक्स्टर लूमिस की थोड़ा बहुत मैं तारीफ करूंगा। उन्हें प्रदर्शन करते देखना मुझे अच्छा लगा।

उन्होंने आगे कहा,

जो गेसी मुझे इस मुकाबले में भटके हुए नज़र आए। उनका कैरेक्टर मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया। वो मुझे अंकल फेस्टर की तरह लगे। क्रीड ब्रदर्स ने रिंग में हमेशा अच्छा काम किया लेकिन वो मुकाबले में सहज महसूस नहीं कर रहे थे।

youtube-cover

क्या होगा WWE में Wyatt Sick6 का फ्यूचर?

वैसे देखा जाए तो Wyatt Sick6 की बुकिंग पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं हुई है। जिस दमदार अंदाज में इस ग्रुप ने डेब्यू किया था वो काबिलेतारीफ था। सभी को लगा था कि मोमेंटम जारी रहेगा लेकिन ये नहीं हो पाया।

ऐसा लगता है कि कंपनी के पास इस फैक्शन के लिए अभी कोई तगड़ा प्लान नहीं है। आगे अब इनकी राइवलरी किसके साथ रहेगी ये किसी को नहीं पता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर अंकल हाउडी के फैक्शन का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। ट्रिपल एच को इस बारे में सोचकर कोई अच्छा रास्ता ढूंढना होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now