Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) हर हफ्ते नज़र नहीं आते हैं और अब वो पार्ट-टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं। Jim Cornette Experience के हालिया एडिशन पर पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने रोमन रेंस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने बताया कि रोमन रेंस इस समय किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में WWE को ट्राइबल चीफ को ज्यादा पैसे देकर हर हफ्ते बुलाना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि WWE की कीमत अब बहुत बढ़ गई है और ऐसे में वो रेंस को ज्यादा पैसे ऑफर कर सकते हैं। उन्होंने कहा,"मुझे नहीं पता है कि वो (रोमन रेंस) क्या कर रहे हैं। वो हर हफ्ते टीवी पर नहीं आ रहे हैं लेकिन अगर वो अभी किसी भी फिल्म में एक्टिंग नहीं कर रहे हैं, तो फिर उन्हें हर हफ्ते टीवी पर आना चाहिए। ऐसा लगता है कि (WWE) उन्हें हर हफ्ते बुला सकता है क्योंकि कंपनी की कीमत 9 बिलियन डॉलर्स हो गई है, ऐसे में क्या उन्हें (रोमन रेंस) हर हफ्ते आने के लिए अच्छा पैसा नहीं दिया जा सकता?"gơɖƖყ⁷☝🏾@godIymodeWhen it comes to Roman Reigns, his Ambience is unmatched 42969When it comes to Roman Reigns, his Ambience is unmatched ☝ https://t.co/a4IscLyKe2रेसलिंग दिग्गज ने Roman Reigns के हर हफ्ते नज़र नहीं आने पर WWE को गलत ठहरायाजिम कॉर्नेट ने रोमन रेंस के WWE में पार्ट-टाइम शेड्यूल पर बात करते हुए आगे कहा,"हम समझ सकते थे कि द रॉक एक साथ इतने सारी फिल्में शूट कर रहे थे। इसी वजह से वो वापस नहीं आ पाए और हर हफ्ते टीवी पर नज़र नहीं आ पाए। एक समय पर जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए भी ऐसा ही कहा जा सकता है। इसी वजह से मुझे समझ नहीं आ रहा है कि रोमन रेंस ऐसा क्या कर रहे हैं कि वो हर समय टीवी पर नहीं आ सकते। ठीक है, मान लेते हैं कि उनके पास एक ऐसी डील है, जिसमें बताया गया है कि रोमन रेंस को X दिनों तक आना है, ऐसे में हर बार जब वो आते हैं, तो रेटिंग्स में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में आप (WWE) उनसे और भी डेट्स पर आने के लिए बात नहीं कर सकते?"आप नीचे जिम कॉर्नेट का पॉडकास्ट देख सकते हैं:WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।