Gunther: पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने इस बार गुंथर (Gunther) को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल गुंथर को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है और इस बात से मेंटल खुश नज़र नहीं आए।
गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में 322 दिन हो गए है। पिछले साल ब्लू ब्रांड में गुंथर ने डेब्यू किया था। उन्होंने बहुत जल्द इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी। रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा, शेमस, रे मिस्टीरियो, मैडकैप मॉस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ उन्होंने अपने टाइटल को अभी तक शानदार अंदाज में रिटेन किया है।
Smack Talk पर डच मेंटल ने WWE ड्राफ्ट को लेकर अपनी बात रखी। गुंथर को लेकर उन्होंने कहा,
गुंथर मेरे गाय है। मैं उन्हें SmackDown में ही देखना चाहता था। मुझे उम्मीद है कि वो Raw में भी अच्छा करेंगे। वह एक महान प्रतिभा और एक अलग प्रतिभा है। एक पूरी तरह से अलग प्रतिभा, एक अलग कैरेक्टर, वो लगभग अतीत का एक फ्लैशबैक है जो अब लाया गया है। वो आगे भी अच्छा करने वाले हैं। मुझे अभी भी उनके पिक से नफरत है। मैं चाहता था कि वो ब्लू ब्रांड में बने रहें ताकि मैं उन्हें देख सकूं।
क्या WWE द्वारा Gunther को आगे जाकर तगड़ा पुश दिया जाएगा?
गुंथर का टाइटल रन अब और भी शानदार रहेगा। रेड ब्रांड में उन्हें कड़े प्रतिद्वंदी मिलेंगे। कंपनी ने उनके लिए कुछ ना कुछ खास प्लान जरूर बनाया होगा। Raw में जाने के बाद देखना होगा कि उनका पहला प्रतिद्वंदी कौन होगा। ऐसा लग रहा है कि उनका टाइटल रन आगे लंबा चलेगा। ये साल अभी तक उनके लिए अच्छा रहा है। कंपनी ने ये भी संकेत दे दिए है कि उन्हें आगे जाकर तगड़ा पुश दिया जाएगा। वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी फ्यूचर में बन सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो WWE ने उन्हें Raw में ड्राफ्ट कर अच्छा फैसला लिया है। हालांकि कंपनी के इस फैसले से मेंटल बिल्कुल भी खुश नहीं है। अब देखना होगा कि गुंथर का टाइटल रन Raw में कैसा रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।