Happy Corbin: WWE में द रॉक (The Rock) का बहुत बड़ा नाम रहा। अब वो हॉलीवुड में भी बड़ा नाम बना चुके हैं। WWE में अब वो बहुत कम नजर आते हैं लेकिन फैंस अभी भी उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं। खैर पूर्व चैंपियन हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने इस बार द रॉक को एक खास संदेश भेजा है। पहली बार उन्होंने ऐसा नहीं किया है, इससे पहले भी वो कई बार ये काम कर चुके हैं।WWE दिग्गज द रॉक को लेकर बड़ी प्रतिक्रियाइस हफ्ते SmackDown का सीजन प्रीमियर एपिसोड होगा। साल 2019 में द रॉक ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नजर आए थे। WWE ने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए उनका एक वीडियो पोस्ट किया है। फॉक्स पर SmackDown के पहले एपिसोड में द रॉक नज़र आए थे। द रॉक का एक सैगमेंट हुआ था। इस सैगमेंट में हैप्पी कॉर्बिन और बैकी लिंच भी उनके साथ थे। इस सैगमेंट में द रॉक और बैकी लिंच ने हैप्पी कॉर्बिन के ऊपर अटैक किया था। फैंस ने इस सैगमेंट में द रॉक और बैकी लिंच को बहुत चीयर किया था। View this post on Instagram Instagram PostWWE द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर कॉर्बिन की नज़र भी पड़ी। कॉर्बिन ने बताया कि इस वजह से ही वो द रॉक से नफरत करते हैं।कॉर्बिन का कमेंटद रॉक ने कॉर्बिन के ऊपर अटैक करने के बाद उनकी तारीफ की थी। द रॉक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कॉर्बिन को लेकर अपनी बात कही थी। द रॉक ने कॉर्बिन को धन्यवाद भी दिया था। View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 39 में द रॉक की अब वापसी हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मेगा इवेंट में द रॉक और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हो सकता है। इस ड्रीम मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिजनेस के लिहाज से भी ये मैच WWE के लिए अहम होगा। WWE ने इस मैच के लिए जरूर कोई ना कोई बड़ा प्लान तैयार किया होगा। रोमन रेंस और द रॉक भी एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।