WWE फैंस को लगा बहुत बड़ा झटका, पूर्व चैंपियन लंबे समय के लिए एक्शन से हुआ बाहर

tommaso ciampa return update
टॉमैसो चैम्पा ने अपनी चोट पर जानकारी साझा की

Tommaso Ciampa: टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) ने इसी साल WWE मेन रोस्टर में कदम रखा था, जहां वो द मिज़ (The Miz) के पार्टनर के तौर पर काम करते नजर आए। चैम्पा ने कई मौकों पर लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ फ्यूड में मिज़ की मदद की थी।

पूर्व NXT चैंपियन चैम्पा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी चोट की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पता चल गया है कि उनकी कमर क्यों दर्द कर रही है। वहीं Raw के एक हालिया एपिसोड में जॉनी गार्गानो ने अपने सैगमेंट के दौरान कहा था कि चैम्पा धीरे-धीरे चोट से उबर रहे हैं।

चैम्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट की जानकारी देते हुए कहा:

"अब चोट से उबरने का दौर शुरू हो गया है। ये मेरे लिए नया अनुभव नहीं है और मैं इसके लिए डॉक्टर एमब्लोम और उनकी टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं। मेरा ध्यान रखने के लिए WWE की मेडिकल टीम का भी धन्यवाद और घर पर मौजूद नर्स का भी मैं धन्यवाद करना चाहता हूं। हालांकि इसमें थोड़ा समय लगा, लेकिन अब मुझे कमर में दर्द का कारण पता चल गया है। मुझे कूल्हे की हड्डी परेशान कर रही थी।"

टॉमैसो चैम्पा ने NXT से WWE मेन रोस्टर में आने के अनुभव को साझा किया

टॉमैसो चैम्पा लंबे समय तक NXT के टॉप स्टार्स में से एक बने रहे। उनका कहना था कि वो मेन रोस्टर में आने के बजाय अपने करियर के अंत तक NXT में बने रहना चाहते थे। WrestleRant को दिए इंटरव्यू में चैम्पा ने NXT से मेन रोस्टर में आने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा:

"मुझे रिंग में रेसलिंग करना सबसे अधिक प्रिय रहा है। मुझे खुशी है कि यहां हर किसी को अपनी कहानी रचने का मौका मिलता है और मुझे अपनी कहानी रचने में 18 साल लगे। मेन रोस्टर में आने की टाइमिंग परफेक्ट रही। मेन रोस्टर में SummerSlam का हिस्सा बनना NXT टेकओवर के अनुभव से बहुत अलग होता है।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links