Tommaso Ciampa: टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) को अप्रैल 2022 में पूर्ण रूप से WWE मेन रोस्टर का मेंबर बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें द मिज़ (The Miz) के पार्टनर के रूप में काम करते देखा गया। मगर पिछले साल सितंबर के बाद उन्हें रिंग में परफॉर्म करते नहीं देखा गया है। उन्होंने अक्टूबर 2022 में बताया था कि उन्हें कूल्हे में आई चोट के कारण सर्जरी करानी पड़ रही है।अब चैम्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा,"आज मेरी आखिरी बार स्टेम सेल जांच हुई। यहां उन्होंने एक परंपरा बनाई हुई है, जहां हमें अपनी इच्छाएं लिखनी होती हैं। मैंने अपने दोस्तों के साथ डांस करने को इच्छा बताया, जिसके जरिए मैंने रेसलिंग का जिक्र किया। इसके अलावा मैंने टैग खेल खेलने की इच्छा भी जताई क्योंकि मैं काफी समय से अपने 4 वर्षीय बच्चे के साथ खेला नहीं हूं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE मेन रोस्टर को जॉइन करने को लेकर Tommaso Ciampa ने क्या कहा?Tommaso Ciampa ने एक समय पर कहा था कि वो अपना पूरा करियर NXT में बिताना पसंद करेंगे, इसके बावजूद उन्होंने पिछले साल मेन रोस्टर में आने का निर्णय लिया था। कुछ समय पूर्व उन्होंने Fightful को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने मेन रोस्टर में आने का फैसला क्यों लिया। उन्होंने कहा,"मुझसे ये सवाल कई बार किया जा चुका है। गर्दन की सफल सर्जरी मेरे मेन रोस्टर में आने का एक बड़ा कारण रही। मुझे गर्दन में बहुत दर्द रहता था और कभी-कभी ऐसा लगता था जैसे मेरा करियर बहुत जल्द खत्म होने वाला है। अब मैं उस तरीके से नहीं सोचता। मैं अब सोचता हूं, 'मैंने अब शायद अपने करियर के एक भाग को पार कर लिया है क्योंकि मैंने इन परिस्थितियों में रेसलिंग करना सीख लिया है और अब दर्द भी नहीं होता।" View this post on Instagram Instagram PostWWE में इस समय WrestleMania 39 का बिल्ड-अप चरम पर है, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे। वहीं उम्मीद होगी कि चोट से जल्द ठीक होकर चैम्पा भी फैंस का भरपूर मनोरंजन करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।