WWE के पूर्व चैंपियन ने सिर्फ 4 हफ्तों में 5 किलो वजन कम कर दिखाया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफार्मेशन, सोशल मीडिया पर अपलोड की तस्वीर

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Angel Garza: पूर्व WWE NXT क्रूजरवेट चैंपियन एंजल गार्जा (Angel Garza) ने हाल ही में एक प्रभावशाली बॉडी ट्रांसफार्मेशन किया है।

कई प्रमोशनों में एक्शन दिखने के बाद गार्जा ने साल 2019 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। 30 वर्षीय ने 2020 में मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले NXT पर लगभग एक साल बिताया। हालांकि SmackDown और Raw में उनका प्रदर्शन तीन साल का था। पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन इस साल की शुरुआत में रेड ब्रांड में ड्राफ्ट होने के बावजूद हाल ही में NXT में लौटे।

मैक्सिकन स्टार ने हाल ही में अपने 4 हफ्तों के शानदार बॉडी ट्रांसफार्मेशन को दिखाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। सुपरस्टार ने कैप्शन में खुलासा किया कि उन्होंने पांच किलोग्राम (11 पाउंड) वजन कम किया है और वादा किया है कि NXT को उनका सर्वश्रेष्ठ संस्करण मिलेगा। अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने कितनी मेहनत की होगी। वैसे गार्जा हमेशा अपनी फिजिक पर खास ध्यान देते हैं। पहले भी वो कई बार इस तरह का कारनामा कर चुके हैं।

एंजल गार्जा ने मेन रोस्टर में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि उन्हें ज्यादा बड़ा पुश कभी नहीं मिली। टैग टीम डिवीजन में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया। उनके रिंग में हाई फ्लाइंग मूव्स फैंस को बहुत अच्छे लगते हैं।

क्या WWE NXT में एंजल गार्जा को मिलेगा तगड़ा पुश?

अब गार्जा की NXT में फिर से वापसी हो गई है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वो इस बार पहले से कई ज्यादा अच्छा काम करेंगे। अपने पहले ही मैच में उन्होंने इस बात के संकेत भी दे दिए थे। NXT में उनके कैरेक्टर में कंपनी द्वारा और भी अच्छा काम किया जाएगा। इसका फायदा उन्हें फ्यूचर में मिलेगा। मेन रोस्टर में भी वो आएंगे तो फिर उन्हें तगड़ा पुश दिया जाएगा। फिलहाल उन्हें अपने खास गिमिक में काम कर सभी का दिल जीतना होगा। इस वजह से ही शायद उन्हें दोबारा NXT में भेजा गया है। कंपनी ने उनके लिए कोई ना कोई खास प्लान जरूर बनाया होगा। अभी तो वो अपनी बॉडी पर शानदार काम कर रहे हैं। आने वाले समय में वो अपना और भी वजन कम करेंगे।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now