WWE टैग टीम द रिवाइवल के डैश विल्डर के जबड़े टूटने का सफल ऑपरेशन हुआ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WWE की नई टैग टीम रिवाइवल के डैश विल्डर के टूटे हुए जबड़े का सफल ऑपरेशन हो गया है। NXT के गुडबाय टूर के दौरान डैश विल्डर का जबड़ा टूट गया था। विल्डर ने ऑपरेशन होने से कुछ घंटे पहले एक फोटो शेयर कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।

द रिवाइवल पिछले हफ्ते के NXT लाइव इवेंट का हिस्सा थी, जहां उन्हें NXT यूनिवर्स को अलविदा कहना था। रिवाइवल ने रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में मेन रोस्टर में डैब्यू कर न्यू डे को शिकस्त दी थी। टीम ने कोफी किंग्सटन का टखना भी तोड़ दिया था। NXT के लाइव इवेंट के दौरान डैश विल्डर को चोट लगी। जिसके बाद स्कॉट डॉसन ने NXT चैंपियन बॉबी रूड के साथ टीम बनाकर नाकामुरा और टाय डिलिंजर के खिलाफ मैच लड़ा। डैश विल्डर को चोट लगने के तुरंत बाद CAT स्कैन के लिए भेज दिया था। WWE ने विल्डर को लगी चोट के बाद स्टेटमेंट जारी कर टूटे हुए जबड़े की पुष्ठि की थी और कहा, "शुक्रवार रात को हुए इस मैच में रिंग साइड में उनका जबड़ा टूट गया। इसके बाद उनका ER और CAT स्कैन किया गया। इसमें पता चला की उनका जबड़ा पूरी तरह टूट गया है। अब उन्हें मेन रोस्टर में वापस आने के लिए कम से कम 8 हफ्ते लगेंगे"। 2 बार के टैग टीम चैंपियन द रिवाइवल के लिए ये चोट बड़े गलत समय पर आई है। रिवाइवल ने शानदार डैब्यू करते हुए अपने शुरुआती 2 मैचों में न्यू डे को मात दी है। अब न्यू डे की टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बन चुकी है, ऐसे में रिवाइवल के पास रॉ की बड़ी टैग टीम बनने का अच्छा मौका था। डैश विल्डर करीब 8 हफ्ते के लिए चोट की वजह से रिंग से दूर रहेंगे। डैश विल्डर का बाहर हो जाना फैंस के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में WWE इतने समय तक स्कॉट डॉसन को किस तरह से इस्तेमाल करती है, ये देखने वाली बात होगी।