Jinny: WWE की पूर्व NXT UK सुपरस्टार जिन्नी (Jinny) ने कुछ समय पहले रिटायरमेंट लिया था। इसी चीज़ को लेकर जिन्नी ने बात की। साथ ही उन्होंने रिटायरमेंट का कारण बताया और कंपनी को छोड़ने को लेकर भी बात कही। आपको बता दें कि जिन्नी असल में मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) की पत्नी हैं।
हाल ही में Ring The Belle पॉडकास्ट पर जिन्नी ने रिटायर होने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि गहरी चोट के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा क्योंकि उन्हें ठीक होने में लग रहा था। उन्होंने कहा,
"मैं चोटिल थीं। मुझे किसी भी चोट से ठीक होने में हर बार के मुकाबले इस बार बहुत ज्यादा समय लगा। चोटिल रहने के समय और लक्षण दिखने पर मुझे महसूस हुआ कि, 'ओह, मेरे शरीर को ठीक होने में बहुत समय लगा।' असल में यह इंजरी एक कनक्शन था। मैंने सिर पर बहुत खतरनाक ब्लो ले लिए थे और यह अभी तक की मेरी सबसे खराब चोट थी।"
जिन्नी ने यह भी बताया कि वो वापसी कर सकती थीं। हालांकि, उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए प्यार से पहले अपने स्वास्थ्य को देखा। उन्होंने कहा,
"मुझे रेसलिंग से प्यार है। मैं रेसलिंग फैन हूँ और हमेशा रहूंगी। यह काफी मुश्किल निर्णय था। अगर चोट नहीं लगी होती, तो क्या मैं रेसलिंग करतीं? हाँ, लेकिन आपका स्वास्थ्य ही आपका धन है। यह निर्णय मेरे लिए मुश्किल था क्योंकि मुझे यह बिजनेस बहुत पसंद है। मैं ठीक रहूंगी। मुझे इस निर्णय को लेकर स्मार्ट रहना होगा और खुद पर ध्यान देना होगा। सिर्फ अभी के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के लिए!"
पूर्व WWE सुपरस्टार Jinny ने रिटायरमेंट लेकर फैंस को चौंका दिया था
2023 के शुरुआती समय में जिन्नी ने ऐलान किया था कि वो प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले रही हैं। साथ ही उन्होंने WWE छोड़ने का ऐलान कर दिया था। कई फैंस उनके इस निर्णय से बहुत ज्यादा शॉक थे क्योंकि फैंस को उनका NXT के UK ब्रांड और मेन रोस्टर पर बहुत अच्छा भविष्य दिख रहा था। अब देखना होगा कि वो किसी तरह से प्रोफेशनल रेसलिंग से वापस जुड़ती हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।