"ऐसा भला कौन करता है" - फेमस Superstar ने WWE के मौजूदा चैंपियन से नफरत करने का कारण बताते हुए दिया चौंकाने वाला बयान

dominik mysterio roxanne perez
फेमस सुपरस्टार ने डॉमिनिक को नापसंद करने का कारण बताया

WWE: WWE में पिछले एक साल के अंदर डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) इतने बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं कि अधिकांश फैंस उन्हें नापसंद करने लगे हैं। अब मौजूदा NXT सुपरस्टार रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) ने बताया है कि उन्हें डॉमिनिक क्यों पसंद नहीं हैं।

Sportskeeda को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पूर्व NXT विमेंस चैंपियन पेरेज़ ने डॉमिनिक को नापसंद करने का कारण बताते हुए कहा:

"उन्होंने अपने पिता को धोखा दिया, ऐसा भला कौन करता है। मैं उसी लम्हे के बाद से उनसे नफरत करने लगी थी।"

आपको याद दिला दें कि डॉमिनिक ने Clash at the Castle 2022 में अपने पिता, रे मिस्टीरियो को धोखा देकर द जजमेंट डे को जॉइन किया था। इसी फैक्शन का हिस्सा बनने के बाद वो खुद को कंपनी के सबसे बड़े विलेन रेसलर्स में से एक के रूप में स्थापित कर पाए हैं। उनके माइक हाथ में लेने भर से क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से बू करने लगता है। डॉमिनिक ने हील किरदार में सफलता पाई है और हाल ही में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी बने हैं।

youtube-cover

Dominik Mysterio WWE NXT: The Great American Bash में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे

डॉमिनिक मिस्टीरियो को अभी NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने 2 हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन उनके सामने एक बहुत बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है। उन्हें कुछ दिनों बाद WWE NXT: The Great American Bash 2023 में वेस ली और मुस्तफा अली के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना होगा।

WWE Deutschland को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मुस्तफा अली ने मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन पर कई तंज कसे। उन्होंने कहा कि डॉमिनिक के पास कुछ भी ऑरिजिनल नहीं है, वो सबकुछ चुराते हैं फिर चाहे बात मूव्स की हो या शब्दों की।

उन्होंने कहा:

"मैं वही करूंगा, जो मुझे डॉमिनिक मिस्टीरियो से निजात पाने के लिए करना चाहिए और मुझे उन्हें डर्टी डम्ब डम्ब के नाम से बुलाना पसंद है। उनके बारे में कुछ भी ऑरिजिनल नहीं है। वो शब्दों को चुराते हैं, मूव्स चुराते हैं और यहां तक कि उन्होंने मुलेट हेयरस्टाइल भी चुराया है। उनके पास कुछ भी ऑरिजिनल नहीं है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications