Sami Zayn: WWE में इन दिनों सैमी ज़ेन (Sami Zayn) बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और द ब्लडलाइन के साथ उनका एंगल बहुत दिलचस्प बना हुआ है। फैंस उनके हर एक मोमेंट को इंजॉय करते आए हैं। अब कंपनी में प्रोड्यूसर रह चुके फ्रेडी प्रिंज़ (Freddie Prinze) ने ज़ेन की खूब तारीफ की है।Wrestling With Freddie पॉडकास्ट पर फ्रेडी ने कहा कि वो ज़ेन के काम से बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा:"मेरे कहने पर कोई विश्वास नहीं करेगा, लेकिन सैमी ज़ेन इस समय SmackDown को लीड कर रहे हैं। वो इस स्टोरी का लीड किरदार निभा रहे हैं और मैं ये भी कहना चाहूंगा कि 90 के दशक के फ्रेडी प्रिंज़ की भूमिका निभा रहे हैं।"WWE की क्रिएटिव टीम के मेंबर ने पिछले हफ्ते सैमी ज़ेन और रोमन रेंस के सैगमेंट को लेकर कहा:"मेरी नजर में ये सैगमेंट बहुत शानदार रहा और मुझे बहुत पसंद आया। वो इस समय दुनिया के सबसे अच्छे परफॉर्मर हैं। वो इस कहानी में मार्लन ब्रैंडो बैटी डेविस जैसे महान एक्टर्स जैसी भूमिका निभा रहे हैं।"Sami Zayn@SamiZaynA beautiful & historic moment that’ll be remembered for years to come. twitter.com/wrestling80s90…Wrestling from 80s/90s@Wrestling80s90sBest storyline in pro wrestling right now 170751271Best storyline in pro wrestling right now 👏👏 https://t.co/oAGO2I1oekA beautiful & historic moment that’ll be remembered for years to come. twitter.com/wrestling80s90…WWE में द ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स को पसंद नहीं हैं सैमी ज़ेनरोमन रेंस ने चाहे सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर के रूप में स्वीकार कर लिया हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि इस ग्रुप के सभी मेंबर्स ज़ेन से खुश हैं। आपको बता दें कि कई हफ्तों से जे उसो उनके द ब्लडलाइन में रहने पर आपत्ति जता चुके हैं।SmackDown के हालिया एपिसोड में जे उसो ने द कॉस्पिरेसी थ्योरिस्ट को कन्फ्रंट भी किया और कहा कि अगर ज़ेन ने द ब्लडलाइन के साथ कुछ गलत करने की कोशिश की, तो उसका उन्हें भुगतान करना होगा।Sami Zayn@SamiZaynSome people have endured a lot & as a result, have a hard time trusting others. They find it hard to believe others could be doing things for the right reasons, often believing there must be ulterior motives. Though it can be frustrating, it’s important to be understanding 🩸🏽166871096Some people have endured a lot & as a result, have a hard time trusting others. They find it hard to believe others could be doing things for the right reasons, often believing there must be ulterior motives. Though it can be frustrating, it’s important to be understanding ❤️🩸☝🏽 https://t.co/WYs7Ev6ZMKउसी SmackDown एपिसोड में सैमी ज़ेन ने सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर रिकोशे और मैडकैप मॉस की टीम को मात दी थी। वहीं द ब्लडलाइन के लीडर, रोमन रेंस ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में नजर आकर Crown Jewel 2022 के अपने प्रतिद्वंदी लोगन पॉल को कन्फ्रंट करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।