Sami Zyan: द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप से जुड़ने के बाद से ही WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zyan) के कैरेक्टर में बदलाव आया है। लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा उनके सैगमेंट भीदिलचस्प होते हैं। इसी बीच अब दिग्गज WWE रेफरी जिमी कोर्डेरस (Jimmy Korderas) ने सैमी ज़ेन के रॉयल रंबल (Royal Rumble) जीतने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।बता दें कि WWE Survivor Series WarGames में सैमी ज़ेन की वजह से ही द ब्लडलाइन को मेंस वॉरगेम्स मैच में जीत मिली थी। सैमी ज़ेन ने केविन ओवेंस को हराकर द ब्लडलाइन को जीत दिलाई थी। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स ने उन्हें गले भी लगाया था।WWE स्टार सैमी ज़ेन के Royal Rumble जीतने को लेकर पूर्व रेफरी ने कही ये बातहाल ही में पूर्व रेफरी जिमी कोर्डेरस ने WrestlingInc के निक हाउसमैन को इंटरव्यू दिया था। उन्होंने Royal Rumble 2023 को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन भी मेंस Royal Rumble मैच जीत सकते हैं।Bui Club@BuiClubThis moment between Sami Zayn and The Bloodline was special #survivorseries #WarGames2952413This moment between Sami Zayn and The Bloodline was special #survivorseries #WarGames https://t.co/zYaf2CnxTcRoyal Rumble में सैमी ज़ेन की जीत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"उन्हें लेकर जरूर बात हो रही है, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं। मैं ये नहीं कहूंगा कि वो इस समय रेसलिंग के सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग स्टार हैं, लेकिन वो रेसलिंग की दुनिया के उन स्टार्स में से जरूर हैं, जिनके एक्ट को देखा जाता है। मेरी उम्मीद से ज्यादा उन्होंने अपने जीतने के चांस को बढ़ा लिया है। मुझे लगता है कि वो अभी कुछ और समय द ब्लडलाइन के साथ रहेंगे, जबतक उनका टाइम नहीं आ जाता है।"गौरतलब है कि सैमी ज़ेन इस समय अपने WWE करियर के सबसे अच्छे दौरे से गुजर रहे हैं। WWE फैंस भी उनके हर एक्ट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।Conner🇨🇦@ConnerPW_Roman Reigns holding back Jimmy Uso and sending Sami Zayn to help Jey Uso was fucking fantastic.Tremendous storytelling. #WarGames #SurvivorSeries1021113Roman Reigns holding back Jimmy Uso and sending Sami Zayn to help Jey Uso was fucking fantastic.Tremendous storytelling. 👏 #WarGames #SurvivorSeries https://t.co/TtGiUaWr4Hऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि फैंस उन्हें आने वाले समय में कितना सपोर्ट करते हैं क्योंकि इन्हीं फैंस के सपोर्ट से वो Royal Rumble मैच जीत सकते हैं और WrestleMania के मेन इवेंट में अपनी जगह बना सकते हैं। इसके अलावा सभी की निगाह उनकी बुकिंग को लेकर भी होगी क्योंकि WWE ने अभी तक उनकी बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा सावधानी दिखाई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।