WWE ने हाल ही में ऐलान करते हुए दुखद खबर दी कि दिग्गज रेफरी टिम व्हाइट (Tim White) का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बता दें, टिम व्हाइट ने कई दशकों तक WWE को रेफरी के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। टिम व्हाइट का 1985 में डेब्यू देखने को मिला था और वो King of the Ring 1998 में हुए द अंडरटेकर (The Undertaker) vs मैनकाइंड (Mankind) जैसे कई हाई-प्रोफाइल मैचों का हिस्सा रह चुके हैं।WWE@WWEWWE is saddened to learn that long-time referee Tim White has passed away.WWE extends our condolences to White’s family, friends and fans.wwe.com/article/wwe-re…109662014WWE is saddened to learn that long-time referee Tim White has passed away.WWE extends our condolences to White’s family, friends and fans.wwe.com/article/wwe-re…Judgment Day 2002 में क्रिस जैरिको vs ट्रिपल एच के बीच हुए Hell in a Cell मैच में चोटिल होने से पहले टिम व्हाइट को अक्सर मेन इवेंट मैचों में रेफरी के रूप में बुक किया जाता था। यह चीज़ दर्शाती है कि टिम व्हाइट का रेसलिंग करियर काफी शानदार रहा था। बता दें, टिम व्हाइट ने उन्हें हुई इस इंजरी से उबरने में कामयाब रहे थे।हालांकि, साल 2004 में WrestleMania 20 में क्रिस जैरिको vs क्रिश्चियन मैच के दौरान उन्हें एक बार फिर शोल्डर इंजरी हो गई। इस इंजरी की वजह से टिम व्हाइट को रेफरी का रोल छोड़कर बैक्स्टेज ऑफिशियल और टैलेंट एजेंट के रूप में अपना करियर बनाना पड़ा था।टिम व्हाइट के निधन की खबर सुनकर WWE सुपरस्टार्स हुए भावुकRicochet@KingRicochetI spent some time with Tim White doing Comic-Cons and other signings. He always brought a smile to everyone around, made us all happier just cause he was around. Gonna miss him. 1655124I spent some time with Tim White doing Comic-Cons and other signings. He always brought a smile to everyone around, made us all happier just cause he was around. Gonna miss him. 💔टिम व्हाइट के निधन के बाद WWE ने स्टेटमेंट जारी करते हुए शोक जताया। यही नहीं, WWE सुपरस्टार्स भी टिम व्हाइट के निधन की खबर सुनकर काफी भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना दुख व्यक्त किया। रिकोशे ने कहा-(मैंने Comic Cons और दूसरे साइनिंग्स के दौरान टिम व्हाइट के समय बिताया था। वो अपने आस-पास मौजूद लोगों को काफी खुश कर देते थे। मैं उन्हें मिस करूंगा) Ettore “Big E” Ewen@WWEBigEI lit up every time I saw this man! Tim White often was the man tasked with shepherding us at appearances and conventions the last several years. He was always extraordinarily kind and warm. I will miss you, my friend. My deepest condolences to his family and friends.13162820I lit up every time I saw this man! Tim White often was the man tasked with shepherding us at appearances and conventions the last several years. He was always extraordinarily kind and warm. I will miss you, my friend. My deepest condolences to his family and friends. https://t.co/fZm0Fq1sRjबिग ई ने कहा-(मैं उन्हें हर बार देखने पर काफी खुश हो जाता था। टिम व्हाइट को इवेंट्स के दौरान हमारी देख-रेख की जिम्मेदारी दी जाती थी। वो काफी दयालु थे। मैं आपको मिस करूंगा मेरे दोस्त। मेरी उनके परिवार और दोस्तों के प्रति सहानुभूति है।)Ric Flair®@RicFlairNatrBoyI’m Saddened To Hear About The Passing Of Two Of My Friends- Dave Hebner & Tim White. I’m Grateful To Have Known Both Of These Incredible Men. Rest In Peace! 🏻🏻🏻4527456I’m Saddened To Hear About The Passing Of Two Of My Friends- Dave Hebner & Tim White. I’m Grateful To Have Known Both Of These Incredible Men. Rest In Peace! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 https://t.co/xrjWQ9ras7दिग्गज रिक फ्लेयर ने कहा-(मैं अपने दो दोस्तों डेव हेवनर और टिम व्हाइट के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। मैं इन दोनों शानदार लोगों को जानने को लेकर आभारी है। उनकी आत्मा को शांति मिले।)Shawn Michaels@ShawnMichaelsSaddened to hear about both Dave Hebner and Tim White. Both incredible men I was privileged to spend time with in and out of the ring. My thoughts are with their families.10468788Saddened to hear about both Dave Hebner and Tim White. Both incredible men I was privileged to spend time with in and out of the ring. My thoughts are with their families.(डेव हेवनर और टिम व्हाइट के बारे में सुनकर दुखी हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इन दोनों शानदार लोगों के साथ समय बिताने का मौका मिला। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।