Create

"उन्हें रेसलिंग करना नहीं आता है"- पूर्व WWE Superstar ने दिग्गज को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

शेन मैकमैहन काफी समय से WWE से दूर चल रहे हैं
शेन मैकमैहन काफी समय से WWE से दूर चल रहे हैं

Shane Mcmahon: WWE सुपरस्टार शेन मैकमैहन (Shane Mcmahon) अपने हाई रिस्क स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनके स्टंट्स को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। शेन मैकमैहन अपने करियर के दौरान कई बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार ऐसे मूव्स का इस्तेमाल किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता।

बता दें कि WWE सुपरस्टार शेन मैकमैहन काफी समय से WWE लाइव टीवी पर नहीं नज़र आ रहे हैं। विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के बाद अब जब ट्रिपल एच ने कंट्रोल ले लिया है, इसके बाद भी शेन अभी तक लाइव टीवी पर नहीं नज़र आ रहे हैं। हालांकि फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पूर्व WWE सुपरस्टार रेने डुप्री ने शेन मैकमैहन को लेकर दिया बड़ा बयान

हाल में ही रेने डुप्री ने अपने यूट्यूब चैनल Cafe de Rene में शेन मैकमैहन को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शेन मैकमैहन को रेसलिंग नहीं आती है और उन्होंने कई खतरनाक स्टंट करके अपनी जगह बनाई थी। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि उनके इस स्टंट की वजह से और रेसलर को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

It's time for #MemoryMonday and this week it's the jaw-dropping moment from back at Wrestlemania 32 when @shanemcmahon jumped off of the top of the Cell and went crashing through the announce table below in his match with @undertaker#ShaneMcMahon #WWE #Wrestlemania #Undertaker https://t.co/S7smFtizXA

शेन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा

"उन्हें नहीं पता है कि रेसलिंग कैसे करते हैं। उन्हें बस ये पता है कि स्टंट कैसे करते हैं। उनके इस स्टंट्स की वजह से बिजनेस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। वो केज के ऊपर से जंप करने के बाद फैंस का रिएक्शन हासिल कर लेते थे। लेकिन उनके इस स्टंट की वजह से और स्टार्स के लिए रिएक्शन हासिल करना मुश्किल हो जाता था। मुझे लगता है अब वो साल में सिर्फ एक ही इवेंट में नज़र आते हैं। मुझे नहीं लगता है कि वो अब इस बिजनेस के भी करीब हैं।"

गौरतलब है कि रेने डुप्री 2002 से 2007 तक WWE का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैकस्टेज में शेन मैकमैहन उनके साथ काफी अच्छा बर्ताव करते थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment