WWE के पूर्व रिंग अनाउंसर रिकार्डो रॉड्रीगेज़ की कार पर चली गोली

WWE के पूर्व रैसलर अल्बर्टो डेल रियोज़ के रिंग अनाउंस रिकार्डो रॉड्रीगेज़ एक दुर्घटना का शिकार होते बाल बाल बचे। उनकी एसयूवी कार पर एक अनजान शख्स ने गोली चला दी। इस घटना के वक्त उनके दोस्त भी साथ थे। उनके मोहल्ले में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। गोली से उनके कार के पीछे का शीशा पूरी तरह से टूट गया और रिकार्डो रॉड्रीगेज़ को थोड़ी देर के लिए सदमे में डाल दिया कि अचानक गोली किसने चला दी। किस्मत से इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। रॉड्रीगेज़ ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला, इसे लेकर उन्होंने कार की फोटो के साथ ट्वीट किया।

Ad

30 साल के अमेरिकन रिकार्डो रॉड्रीगेज़ ने 2011 में WWE के रॉ में डेब्यू किया था। उन्होंने अल्बर्टो डेल रियो के लिए अनाउंसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने WWE के लिए 2013 तक काम किया, फिर डेल रियो से अलग होने के बाद यहां का सफर खत्म हो गया। इसके अगल साल भी वो एक प्रमोशन में नजर आए थे। सितंबर 2015 में रिकार्डो रॉड्रीगेज़ को ग्रेट खली ने अपने पंजाब में खुले रैसलिंग स्कूल के लिए बतौर ट्रेनर नियुक्त किया। इसके साथ ही रिकार्डो रॉड्रीगेज़ WWE के कई वीडियो गेम्स में WWE 12, WWE 13, WWE 2K14, WWE 2K15 में नजर आए। गोली चलने वाली घटना पर खुलासा करते हुए रिकार्डो ने कहा कि उनके इलाके में कुछ बंदूक रखने वाले लोग हैं। इसी वजह से सड़क उत्पात की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, विंडशील्ड का टूटना सड़क उत्पात का नतीजा नहीं दिख रहा है। रिकॉर्डो के बताने से पहले इस घटना के बारे में कोई नहीं जानता था, सबसे दुःखद बात ये है कि वो शूटर को नहीं देख पाए। 2014 में WWE छोड़ने के बाद रिकार्डो रॉड्रीगेज़ स्वतंत्र सर्किट में अलियाज चिमायारा के तत्वधान में रैसलिंग कर रहे हैं। इंडी सीन में लगातार उनका आगमन हो रहा है। फिलहाल, वो लॉस एंजेलस में एक रैसलिंग स्कूल खोलने की सोच रहे हैं। WWE में न होने के बावजूद रोडरिग्ज ने भविष्य के रैसलरों को तैयार करने का बीड़ा उठाया है। इस प्रक्रिया में दुनिया के हर कौने से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके जिरए वो रैसलिंग की दुनिया में अपना योगदान दे रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications