Create

"मैंने Triple H से बात नहीं की है"- WWE दिग्गज को लेकर पूर्व Superstar ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Ujjaval
पूर्व WWE रिंग अनाउंसर ने दिया बड़ा बयान
पूर्व WWE रिंग अनाउंसर ने दिया बड़ा बयान

Brandi Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की पत्नी ब्रैंडी रोड्स (Brandi Rhodes) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) से बात नहीं की है। इस समय उनकी रिंग में वापसी की अफवाहें सामने आ रही हैं और इसी कारण उन्होंने इस चीज़ को क्लियर करते हुए हंटर से बात करने के बारे में जानकारी दी है।

पूर्व WWE अनाउंसर ब्रैंडी रोड्स ने ट्रिपल एच को लेकर कही बड़ी बात

ब्रैंडी रोड्स ने WWE में 2011 में थोड़े समय तक काम किया था। हालांकि, लगभग दो सालों बाद उन्होंने WWE में रिटर्न किया और इस बार वो इन-रिंग अनाउंसर के रूप में आईं। उन्होंने कंपनी के साथ 3 साल तक काम किया। 2016 में उनके पति कोडी रोड्स ने WWE से जाने का निर्णय लिया और इसी वजह से ब्रैंडी ने भी कंपनी छोड़ने का मन बनाया।

कुछ सालों तक ब्रैंडी ने कई प्रमोशन्स में काम किया। वो ROH और IMPACT Wrestling का भी हिस्सा रहीं। उन्होंने AEW में रेसलिंग की और वो इस प्रमोशन की चीफ ब्रैंड ऑफिसर थीं। कोडी रोड्स के AEW से जाने के बाद रोड्स ने भी कंपनी को छोड़ दिया। WrestleMania में कोडी ने WWE रिटर्न किया।

कई लोगों का मानना था कि कोडी की तरह ही ब्रैंडी भी WWE में वापस आएंगी। हालांकि, अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। हाल ही में NBC के Ten Count शो पर बात करते हुए पूर्व रिंग अनाउंसर ने बताया कि उन्होंने पूर्व चेयरमैन और स्टैफनी मैकमैहन से बात की है। हालांकि, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि ट्रिपल एच से अभी तक उनकी प्रोफेशनल तरीके से बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा,

"मैंने हंटर (ट्रिपल एच) से बात नहीं की है। मैंने स्टैफनी मैकमैहन और विंस मैकमैहन से बात की है। उस समय मैंने हंटर को WrestleMania में देखा था। इसी वजह से मेरे अनुसार मैंने शायद हंटर से भी बात की थी। मैंने उनसे 'hi!" बोला था लेकिन प्रोफेशनल सेंस की बात की जाए तो मैंने हंटर से बात नहीं की है।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment