"The Rock के साथ काम करके मुझे मजा आया"- WWE हॉल ऑफ फेमर ने दिया दिल छू देने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर आया बयान
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर आया बयान

Kurt Angle: WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने इस बार दिग्गज द रॉक (The Rock) को लेकर बड़ा बयान दिया है। रॉक और एंगल ने साथ में बहुत काम किया। दोनों की राइवलरी शानदार रही थी। एंगल ने इस बार उनकी तारीफ की।

WWE में इन दोनों के बीच कुछ मुकाबले बहुत शानदार रहे थे। साल 2000 में No Mercy इवेंट में द रॉक को हराकर ही एंगल ने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। ये चैंपियनशिप रन उनका अच्छा नहीं रहा था। No Way Out 2001 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने द रॉक को लेकर दिया बड़ा बयान

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए एंगल ने रॉक को लेकर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा,

द रॉक के पास बहुत एनर्जी हैं। रिंग में मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। वो सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाले गाय है। वो शानदार एथलीट भी हैं। अपने साइज के हिसाब से उन्होंने हमेशा अच्छा काम किया। अपनी इनर्जी और मेहनत की वजह से उन्होंने WWE में नाम कमाया।

कुछ महीने पहले अपने पॉडकास्ट पर भी कर्ट एंगल ने रॉक की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था,

सबसे अच्छी बात है कि उनके पास आइडिया बहुत रहते हैं। आज भी वो क्रिएटिव है। आप उनसे कुछ भी कहेंगे वो उसका तुरंत जवाब देंगे और आपको आइडिया बताएंगे। उन्हें बिजनेस करना अच्छे से आता है। वो हमेशा से क्रिएटिव गाय रहे और इस वजह से मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया।

द रॉक लंबे समय से WWE में नज़र नहीं आए। फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगले साल उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि WrestleMania 39 में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। इस ड्रीम मैच का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। देखना होगा कि अगले साल वो वापसी कर अपने फैंस को सरप्राइज देंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now