John Cena: अपने 20 साल के रेसलिंग करियर में WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। इनमें से एक बुल बुकानन (Bull Buchanan) थे, जिन्होंने सीना के साथ टैग टीम में काम किया था। इस बार उन्होंने सीना के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया।
साल 2002 में जॉन सीना एक अलग अंदाज में रिंग में नज़र आते थे। वो एक रैपर की भूमिका निभाते थे। क्रिएटिव टीम ने बुकानन को उनके बॉडीगार्ड और हाइपमैन के रूप में तैनात किया। Two Man Power Trip of Wrestling पॉडकास्ट को हाल ही में बुकानन ने अपना इंटरव्यू दिया। उनसे यहां पर यंग जॉन सीना के साथ काम करने को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा,
ये बहुत ही मजेदार था। मैं इस चीज को बहुत याद करता हूं, जब मुझे बताया गया कि जॉन सीना का साइडकिक स्लैश बॉडीगार्ड बनना है,
मुझे इसके बारे में सोचना याद है, तुम्हें पता है, जब उन्होंने मुझे बताया कि मैं जॉन का साइडकिक स्लैश बॉडीगार्ड बनने वाला था। मैं हां कह दिया था। क्या ये एक बॉडीगार्ड की तरह था या फिर एमिनेम शैली का लड़का था? मुझे रैपर पहले से पसंद थे। मैं पहले से सुना करता था। मुझे सीना के साथ काम करके बहुत मजा आया।
WWE रिंग में जॉन सीना की वापसी कब होगी?
WrestleMania 39 में हाल ही में जॉन सीना ने मैच लड़ा था। यूएस चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ था। इस मैच में सीना की हार हुई थी। हालांकि थ्योरी ने मुकाबला जीतने के लिए चीटिंग की थी। सीना अब कब WWE रिंग में नज़र आएंगे ये देखने वाली बात होगी।
27 मई को WWE Night of Champions इवेंट का आयोजन होगा। सऊदी अरब में फैंस इस शो को देख पाएंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस शो के लिए जॉन सीना को शेड्यूल किया गया है। अब देखना होगा कि उनकी वापसी होगी या नहीं। उनके प्रतिद्वंदी के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।