EC3: WWE में जॉन सीना (John Cena) का बहुत बड़ा नाम रहा। उनका करियर बहुत लंबा यहां पर रहा। अब वो फुल टाइम रेसलर के रूप में काम नहीं करते हैं। WWE में कुछ सुपरस्टार्स पर आरोप लगते आए है कि उन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर खराब किया। इस लिस्ट में जॉन का नाम भी शामिल है। उनके ऊपर भी पहले कई बार आरोप लग चुके हैं। सीना के पास भी उन सुपरस्टार्स की लिस्ट है जिन्होंने उनके ऊपर इस तरह के आरोप लगाए। अब उनके रियल लाइफ दोस्त और पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
SummerSlam 2010 में कुछ ऐसा ही हुआ था जब सीना के ऊपर 'राजनीति' का आरोप लगा था। यहां जॉन सीना की टीम का मुकाबला द नेक्सस के साथ हुआ था। सीना की टीम की जीत हुई थी। हालांकि यहां पर जॉन की टीम को हार के लिए बुक किया गया था। कहा जाता है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने खुद बात कर मैच का नतीजा बदल दिया था। 12 साल बाद भी सीना के इस निर्णय को बहुत ही खराब बताया जाता है।
पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 का बड़ा बयान सामने आया
The Wrestling Outlaws पर इस बार EC3 ने जॉन सीना को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि जब सीना के उनके ऊपर आरोप लगे तो उनका रिएक्शन क्या था। उन्होंने कहा,
जॉन सीना ने भी ये सुना था कि उनके ऊपर आरोप लगे हैं। सीना ने इस पर कहा था कि मैंने सिर्फ वहीं किया जो मुझे करने के लिए कहा गया था। मैं आपको बताता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं था। मेरे हिसाब से कोई भी राजनीति नहीं हुई थी। आपने देखा होगा कि वेड बैरेट, रूसेव और रायबैक को उनका मोमेंट इस मैच में मिला था। आपको आगे बढ़ने के लिए किसी बड़ी जीत की जरूरत कभी नहीं होती है।
जॉन सीना और नेक्सस की राइवलरी बहुत ही शानदार रही थी। आज भी इस राइवलरी को फैंस द्वारा याद किया जाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।