John Cena: WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना (John Cena) की वापसी हो सकती है। जॉन सीना और रिक फ्लेयर (Ric Flair) दोनों अभी तक 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। सभी के दिमाग में एक सवाल है कि सीना अब 17वीं बार चैंपियन कब बनेंगे। सभी चाहते हैं कि वो फ्लेयर से आगे निकल जाएं।अगले साल Royal Rumble को लेकर अभी से सीना का नाम चर्चा में आने लग गया है। कई लोगों का कहना है कि रंबल मैच जीतकर वो रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चुनौती दें। इसके बाद रेंस को हराकर फ्लेयर से आगे सीना निकल सकते हैं। खैर ऐसा पहले भी कई बार हो सकता था लेकिन WWE ने इसके लिए कुछ खास प्लान नहीं बनाया।पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने दिया बयानSportskeeda को हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने अपना इंटरव्यू दिया। सीना को लेकर उन्होंने कहा, अगर स्टोरी शानदार रहेगी तो सीना जरूर वापसी कर काम करना चाहेंगे। वो सम्मान और फेक रिकॉर्ड बनाने के लिए बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे। सीना ने हमेशा स्टोरीलाइन के तहत ही काम किया है। जब रोमन रेंस के साथ जॉन सीना ने SummerSlam 2021 में काम किया था तब अच्छी स्टोरी थी। उस समय वो 17वां टाइटल जीत सकते हैं। यहां से उन्हें खास मोटिवेशन भी मिल जाता।पिछले साल Money in the Bank में सीना ने जबरदस्त वापसी की थी। इसके बाद उनकी राइवलरी जॉन सीना के साथ रही थी। इस राइवलरी में बहुत मजा फैंस को आया था। SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। ये मैच अच्छा रहा था। अंत में रोमन रेंस ने जीत हासिल की। सभी को लगा था रेंस को हराकर सीना 17वीं बार टाइटल हासिल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच खत्म होने के बाद अंत में ब्रॉक लैसनर ने भी सरप्राइज एंट्री की थी।WrestleMania 39 में अगर सीना की वापसी होगी तो मजा आएगा। कहा जा रहा है कि उनका मुकाबला लोगन पॉल के साथ हो सकता है। पॉल ने हाल ही में सीना के साथ WrestleMania में मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।Abs@AbhishekPWBrock Lesnar hitting the F5 on John Cena after returning at SummerSlam 2021.Brock Lesnar v John Cena is a never ending tale11017WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।