"मैं अभी रिटायर नहीं हुआ हूं" - पूर्व WWE Superstar ने चुप्पी तोड़ते हुए अफवाहों पर लगाया विराम 

क्रिस हीरो अभी रिटायर नहीं हुए हैं
क्रिस हीरो अभी रिटायर नहीं हुए हैं

WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस हीरो (Chris Hero) ने हाल ही में अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने अभी रेसलिंग बिजनेस से रिटायरमेंट नहीं लिया है बल्कि इस वक्त वो केवल एक्शन से दूर हैं। बता दें, क्रिस हीरो को WWE में कैसियस ओहनो (Kassius Ohno) के नाम से जाना जाता था। उनका WWE में पहला रन 2011 से 2013 तक जारी रहा था। इसके बाद उन्होंने इस रेसलिंग कंपनी में 2016 से लेकर 2020 तक परफॉर्म किया था।

क्रिस हीरो WWE में अपने करियर के दौरान एक भी टाइटल नहीं जीत पाए थे लेकिन वो दुनिया के दूसरे प्रमोशंस में चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। क्रिस हीरो ने साल 2020 से ही कोई मैच नहीं लड़ा है, इसलिए उनके रिटायर होने की अफवाहें सामने आने लगी थीं। क्रिस हीरो ने Fightful Select को दिए इंटरव्यू में इस बारे ने बात करते हुए कहा-

"अगर मैं रिटायर होता तो सेलिब्रेशन, सेरेमनी, फेस्टिवल देखने को मिलता। एक हफ्ते या एक महीने तक। नहीं, मैं रिटायर नहीं हुआ। मैं इस वक्त एक्शन से दूर हूं। मैं रेसलिंग से दूर नहीं रह सकता। मैं सही समय का इंतजार कर रहा हूं और इसके बाद मैच लड़ना शुरू करूंगा, मैंने खुद को काफी बिजी रखा है।"

उन्होंने आगे कहा-

"मैंने कई सेमिनार किए हैं। मैंने कई साइनिंग भी की है। मैंने प्रोड्यूसिंग में भी हाथ आजमाया है। यह मजाकिया है, क्योंकि हम प्रोड्यूसिंग शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जो कि डायरेक्टिंग के जैसा है। डायरेक्टिंग इसके लिए शायद बेहतर शब्द है, लेकिन मैं खुद को डायरेक्टर नहीं कहने वाला हूं।"

पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस हीरो ने हाल ही में मैचमेकर के रूप में डेब्यू किया

क्रिस हीरो कुछ महीने पहले कैलीफोर्निया में West Coast Pro Wrestling के इवेंट में दिखाई दिए थे जहां उन्होंने खुद को कंपनी के नए मैचमेकर के रूप में इंट्रोड्यूस किया था। Fightful Select को दिए इस इंटरव्यू में क्रिस हीरो ने इस नए रोल के बारे में बात करते हुए कहा-

"ऐसा नहीं होने वाला था। मैंने यह महसूस किया। इस शो के आयोजन से पहले मैं और स्कॉट बात कर रहे थे। हमारे पास कुछ आईडिया था और शो का पहला हाफ जारी था। मैं अच्छा महसूस कर रहा था और मैंने स्कॉट के पास जाकर कहा कि ब्रेक के बाद मैं एरीना में जाने वाला हूं। मैं रिंग एनाउंसर को बता दूं? उन्होंने मुझे एनाउंसर को बताने से मना कर दिया।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now