Rey Mysterio: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) हॉल ऑफ फेम 2023 क्लास में शामिल होने जा रहे हैं। रे पिछले 20 सालों से कंपनी के टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व WWE स्टार कोनन (Konnan) ही मिस्टीरियो को हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट करने वाले हैं। Wrestling Observer के डेव मैल्टज़र के अनुसार, कोनन वो व्यक्ती होंगे जो इस साल रे मिस्टीरियो को हॉल ऑफ फेेम क्लास 2023 में इंडक्ट करेंगे। पूर्व WWE स्टार, मिस्टीरियो के बहुत दोस्त माने जाते हैं। वो, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के गॉडफादर भी हैं।मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "रे मिस्टीरियो को कोनन Hall of Fame में शामिल करेंगे। रे ने इसकी मांग की थी और कंपनी ने इसे अप्रूव भी किया।"Dave Meltzer@davemeltzerWONKonnan will be inducting Rey into the Hall of Fame. Rey asked for him and the company approved it. As noted last night, to me it was the only choice.45944कोनन ने 1990 के शुरुआत में WWE के साथ काम किया था। हालांकि, उनका कंपनी के साथ करार ज्यादा दिन तक नहीं चला था। बाद में यह खुलासा हुआ था कि पूर्व WWE स्टार मेक्सिको में अपने बढ़ते फेम के चलते WWE शोज का हिस्सा नहीं बन रहे थे। कोनन जब मेक्सिको में काम कर रहे थे तब वो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे। कोनन का समय WWE के साथ तब पूरा हो गया जब 1993 में Raw के डेब्यू शो से पहले उनके मून नाइट कैरेक्टर को पॉल डायमंड को दे दियाा गया था।WWE Hall of Fame Class 2023 में शामिल हो सकते हैं कुछ और दिग्गजWWE हॉल ऑफ फेम 2023 सेरेमनी का आयोजन 31 मार्च को होगा। रे मिस्टीरियो के नाम का ऐलान कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि कुछ और बड़े स्टार्स हॉल ऑफ फेम 2023 क्लास का हिस्सा बन सकते हैं। Xero News की रिपोर्ट की माने तो कंपनी में कई बड़े नामों पर चर्चा चल रही है।पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बतिस्ता, लिलियन गार्सिया, मिशेल मैक्कूल हॉल ऑफ फेम क्लास 2023 में शामिल हो सकते हैं। बतिस्ता को साल 2020 के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना था लेकिन उनके व्यस्त होने के कारण इसे टाल दिया गया था। कई WWE फैंस पूर्व विमेंस चैंपियंस विक्टोरिया और मिकी जेम्स को भी HOF 2023 में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं।WWE@WWEBREAKING NEWS: @reymysterio is the 1st inductee for the 2023 #WWEHOF!11024817013BREAKING NEWS: @reymysterio is the 1st inductee for the 2023 #WWEHOF! https://t.co/hvT9xARFa4WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।