पूर्व WWE सुपरस्टार ने डेढ़ साल बाद की वापसी, बड़े शो का हिस्सा बनकर मैच लड़ने के दिए संकेत

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार की हुई टीज़ (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE स्टार की हुई टीज़ (Photo: WWE.com)

Mandy Rose Returns to Wrestling: पूर्व WWE स्टार ने हाल ही में एक रेसलिंग शो में वापसी की। वो लगभग डेढ़ साल बाद किसी शो का हिस्सा बनीं और यहां से उन्होंने रिंग में दोबारा नज़र आने की नींव रख दी है और मैच के संकेत दे दिए हैं। यह स्टार और कोई नहीं बल्कि पूर्व WWE NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज़ (Mandy Rose) हैं। वो 2022 के बाद किसी प्रमोशन में नज़र आईं।

मैंडी रोज़ को दिसंबर 2022 में रिलीज किया गया था और इसके बाद से उन्होंने किसी भी कंपनी में कदम नहीं रखा। वो रेसलिंग से पूरी तरह दूर हो गईं और अन्य चीज़ों में अपना ध्यान लगाया। अब डेढ साल तक रेसलिंग जगत से दूर रहने के बाद आखिर वो एक हालिया इवेंट में नज़र आईं। Black Label Pro के इवेंट में मैंडी ने अपनी खास अपीयरेंस दी।

रोज़ ने यहां मैच नहीं लड़ा और वो सिर्फ एक मैच के बीच आकर किसी स्टार पर हमला करते हुए दिखाई दीं। देखा जाए तो रोज़ ने यहां से रिंग में अपनी वापसी की नींव रख दी है। देखकर लग रहा है कि उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग से ब्रेक के बाद दोबारा इसमें हिस्सा लेने का मन बना लिया है। बता दें कि रोज़ ने यहां ऐश बाय एलिगेंस, जॉर्डिन ग्रेस और ज़ाया ली के साथ टग ऑफ वॉर चैलेंज का हिस्सा भी बनी थीं।

WWE में वापसी करना चाहती हैं मैंडी रोज़

एक हालिया इंटरव्यू में मैंडी रोज़ ने बताया था कि वो WWE में वापसी जरूर करना चाहेंगी। उन्होंने यहां अपने NXT और मेन रोस्टर के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा,

"मैं Raw या SmackDown में अपना नाम बनाना चाहती थीं। मैंने NXT में ज्यादा बेहतर काम किया। मुझे लगता है कि मेरा Raw या SmackDown में जाकर बड़ी स्क्रीन पर नज़र आने का समय आ गया था। NXT काफी अच्छा है और उन्होंने इसे बिल्ड करके शानदार काम किया है। मेरा आखिरी लक्ष्य ज्यादा लोगों के सामने नज़र आना और हर हफ्ते टीवी पर रहना था। मैंने NXT में भी ऐसा किया लेकिन वो कम लोगों के साथ था। अगर मैं वापस आती हूं, तो मुझे ग्रुप मिले, या खुद के दम पर, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं वहां जाकर लोगों की हालत खराब करूंगी और यह काफी अच्छी चीज़ होगी।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now