WWE का पूर्व चैंपियन अमेरिका में लगी आग की प्रचंड तबाही में 'गुम', मांगी गई मदद, बढ़ी चिंता

WWE
पूर्व WWE स्टार को लेकर बुरी खबर (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Has Not Been Reachable: अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर के बड़े हिस्से को आगे की चपेट ने ले लिया है। जानकारी के मुताबिक 10 हजार से भी ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। आपको बता दें हॉलीवुड के कई जाने माने एक्टर्स और WWE स्टार्स भी वहीं पर रहते हैं। पूर्व WWE स्टार मेलिना परेज़ (Melina Perez) को लेकर भी अब चिंता बढ़ गई है। विनाशकारी जंगल की आग में उनसे भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। सभी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही साथ अब मदद भी मांगी गई है।

Ad

मेलिना परेज़ को रिंग के अंदर कदम रखे हुए काफी लंबा समय हो गया है। उनका WWE में आखिरी मैच साल 2022 में हुआ था। उन्हें इस बिजनेस में सबसे सम्मानित फीमेल रेसलर्स की लिस्ट में गिना जाता है। वैसे इससे पहले साल 2004 से 2011 तक वो एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर चुकी हैं। उस दौरान उन्होंने अपने खास कैरेक्टर से सभी का दिल जीता था। उन्होंने विमेंस और डिवाज चैंपियनशिप भी हासिल की। वो पांच बार विमेंस टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं।

A Matter Of Pride Wrestling के एक्स हैंडल ने एक पोस्ट डाली है, जिसके अनुसार मेलिना परेज़ भीषण आग के बीच कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। कहा गया है कि,

मेलिना परेज़ लॉस एंजिल्स में हो रही खतरनाक घटनाओं के बीच कोई जवाब नहीं दे रही हैं। हम इससे काफी चिंतित हैं। अगर उन्हें किसी ने देखा और सुना हो तो उनके सुरक्षित होने की सूचना दें।
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार मेलिना परेज़ ने दिया था खास बयान

विमेंस Royal Rumble मैच 2022 में मेलिना परेज़ अंतिम बार नज़र आई थीं। उन्हें बहुत जल्द साशा बैंक्स ने एलिमिनेट कर दिया था। कुछ समय पहले MuscleManMalcolm को मेलिना ने अपना इंटरव्यू दिया था। उन्होंने वहां पर WWE में दोबारा वापसी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। परेज़ ने कहा था,

मुझे लगता है कि उनके पास अभी मौजूदा स्टार्स के लिए जगह है, जो होनी भी चाहिए। ये उनका समय है। क्या वो मेरे ऊपर ध्यान इस समय दे सकते हैं? मुझे नहीं पता। मैं लैजेंड हूं लेकिन कुछ लोगों को स्वीकार नहीं किया जाता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications