Mike Taylor Passes Away: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के USA नेटवर्क पर ऐतिहासिक प्रीमियर एपिसोड के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले एक बुरी खबर WWE यूनिवर्स के लिए सामने आ रही है। पूर्व WWE सुपरस्टार माइक टेलर के अचानक निधन की दुखद खबर ने प्रो रेसलिंग जगत को सदमे में डाल दिया है। पूर्व डेवलपमेंट स्टार सिर्फ 47 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए।
माइक टेलर ने साल 2006 में ओहियो वैली और डीप साउथ के लिए रेसलिंग की। माइक साल 2007 में रिलीज से पहले अक्सर खास रोल के लिए WWE प्रोग्रामिंग में दिखाई देते थे। हालांकि, इसके अलावा उन्होंने कई वीडियो गेम्स के लिए भी काम किया। टेलर ने छोटे से करियर में अपने काम से सभी को प्रभावित किया। उनके जबरदस्त काम की हमेशा तारीफ की जाती थी।
ट्रिपल एच के नेतृत्व वाली कंपनी से जाने के बाद माइक टेलर ने ज्यादातर नए रिंग नाम मीका टेलर का प्रयोग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने रिंग में सैंडी बीच नाम का भी उपयोग किया, खासकर जापान में। टेलर हमेशा साउथ इंडिपेंडेंट प्रो रेसलिंग में एक्टिव रहे। वहां पर उन्होंने खूब नाम कमाया। माइक बहुत कम समय में काफी लोकप्रिय हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें बहुत फायदा मिला और वो कोरिया, यूके और जापान में छा गए।
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दिया ट्रिब्यूट
कई सुपरस्टार्स जिनके साथ माइक ने काम किया है वो उनके जाने से बहुत दुखी हैं। सभी सोशल मीडिया पर अपने संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं। कम उम्र में उनका सभी को छोड़कर चले जाना बहुत ही दुखद बात है। कहीं ना कहीं रेसलिंग जगत के लिए भी ये बहुत बड़ी क्षति है। WWE में स्पिरिट स्क्वॉड का हिस्सा रहे माइक मोंडो, जिन्हें मिकी के नाम से जाना जाता था, ने फेसबुक के जरिए श्रद्धांजलि दी।
SmackDown के खास एपिसोड से पहले इस खबर ने जरूर सभी को हिला दिया है। कहा जाए तो WWE में मातम पसर गया है। हालांकि, अभी तक माइक टेलर के निधन पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। उनकी अचानक मौत का कारण सामने नहीं आया है। बहुत जल्द इस पर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है।