रोड टू फायटर फेस्ट की यूट्यूब वीडियो में बताया गया कि पूर्व WWE स्मैकडाउन सुपरस्टार शॉन स्पीयर्स (टाय डिलिंजर) ने AEW के साथ आधिकारिक रूप से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। टाय डिलिंजर ने फरवरी के महीने में WWE से रिलीज की मांग की थी जिसपर WWE ने मुहर लगा दी थी।
WWE में टाय का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2020 तक का था लेकिन कंपनी ने एक साल पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया। इसका सबसे बड़ा कारण उनके लिए खराब क्रिएटिव प्लान है, वह WWE में अपने कद को लेकर भी नाराज थे। WWE ने उन्हें बिना किसी परेशानी के जाने की अनुमति दे दी।
टाय डिलिंजर ने अपने 90 दिन रैसलिंग ना करने वाले नियम के खत्म होने के तुरंत बाद AEW के डबल और नथिंग में हिस्सा लिया। वह प्री-शो में हुए कैसिनो बैटल रॉयल का हिस्सा बने और काफी अच्छा काम किया। उन्होंने मैच में डस्टिन थॉमस को एलिमिनेट भी किया।
ये भी पढ़ें:- All Elite Wrestling के अगले पे-पर-व्यू के मैचों और शो की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में पूरी जानकारी
मैच के बाद सबको लग रहा था कि कोडी के साथ अच्छे रिश्ते होने के चलते उन्होंने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है, लेकिन शो के बाद फाइटफूल के साथ दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उस समय उन्होंने कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था।
AEW अपने यूट्यूब चैनल 29 जून को होने वाले अगले पीपीवी फायटर फेस्ट से जुड़ी वीडियो डालता रहता है। इस बार की वीडियो के बीच वाले हिस्से में शॉन स्पीयर्स को ट्रेनिंग करता हुआ दिखाया गया, इस दौरान निक सोबिक ने शॉन की तारीफ की और एक बड़ी साइनिंग के लिए कोडी को बधाई दी।
ऑल एलीट रैसलिंग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी इस बात की घोषणा कर दी। AEW का फायटर फेस्ट इस ही महीने आयोजित होने वाला है। देखना होगा कि पूर्व WWE सुपरस्टार वहां क्या कमाल करता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं