EC3: पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने इस बार दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) के साथ ट्रेनिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अंडरटेकर का WWE में बहुत बड़ा नाम रहा। 30 साल तक उन्होंने अपने फैंस को एंटरटेन किया। कुछ साल पहले उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। आज भी फैंस उनके बारे में बात करते हैं। फैंस ही नहीं बल्कि मौजूदा रोस्टर में मौजूद कई सुपरस्टार उनके बारे में बड़े बयान दे चुके हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयानSportskeeda Wrestling पर बात करते हुए EC3 ने अंडरटेकर के साथ ट्रेनिंग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,मेरे ख्याल से वो WrestleMania 27 और 28 का टाइम था। अंडरटेकर उस समय FCW में आए थे। वो सभी जगह घूम रहे थे और अभ्यास कर रहे थे। हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि टेकर वहां मौजूद थे। मुझे जब पता चला तो मैंने उन्हें ढूंढा और उनके साथ काम करने की कोशिश की। मुझे उन्हें देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा था। वहां टाइटस ओ नील भी थे। मैं उनके साथ काम कर रहा था। मैं दिखाना चाह रहा था कि बड़े गॉय के साथ काम कर सकता हूं। इसके एक महीने बाद मुझे कॉल आया। मुझसे कहा गया कि WrestleMania के लिए अंडरटेकर ट्रेनिंग लेना चाहते हैं। क्या आप टेकर के साथ काम करने के लिए शनिवार को आ सकते हैं? मैंने तुरंत हां कह दिया।EC3 ने ये अंडरटेकर को लेकर बड़ी बात कही है। EC3 का करियर WWE मेन रोस्टर में कुछ खास नहीं रहा। WWE ने उनका प्रयोग कुछ खास तरीके से नहीं किया। EC3 ने हालांकि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ अपने करियर में काम जरूर किया। अंडरटेकर अब शायद दोबारा WWE रिंग में नज़र नहीं आएंगे। वो खुद कह चुके हैं कि उनका काम रिंग में खत्म हो गया। हां कुछ समय बाद बैकस्टेज वो जरूर दिख सकते हैं। ऐसा होगा तो फिर नए सुपरस्टार्स को उनसे सीखने का अच्छा मौका होगा। अब देखना होगा कि आगे जाकर टेकर क्या बड़ा कदम उठाएंगे।Wrestle Ops@WrestleOpsThe Undertaker officially takes his place in the WWE Hall of Fame.The greatest character of all time.What. A. Career.#ThankYouTaker3118649WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।