John Cena: WWE Raw में इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) ने वापसी की, जहां क्राउड के रिएक्शन से उन्हें भावुक होते देखा गया। रेड ब्रांड के एपिसोड में उनका मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) से फेस-ऑफ हुआ, जो कई हफ्तों से द चैम्प पर तंज़ कसते आ रहे हैं। अब एक पूर्व WWE स्टार ने जॉन के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
रिकार्डो रॉड्रिगेज़ ने एक ट्वीट के जरिए John Cena के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा:
"मुझे जॉन सीना के साथ काम करने में हमेशा खुशी मिली। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और ये भी जाना कि जॉन के अंदर रेसलिंग इंडस्ट्री को लेकर कितना जुनून है। वो इस तरह के मोमेंट्स का हिस्सा बनना डिज़र्व करते हैं।"
आपको बता दें कि पहले द चैम्प ने WrestleMania 39 में थ्योरी के साथ मैच लड़ने से इनकार कर दिया था, लेकिन क्राउड के रिएक्शन को देखने के बाद उन्होंने चुनौती को स्वीकार कर लिया। वहीं रिकार्डो रॉड्रिगेज़ की बात करें तो वो जॉन के पुराने प्रतिद्वंदी, अल्बर्टो डेल रियो के मैनेजर के रूप में पहचाने जाते हैं।
WWE में John Cena के साथ काम करने को लेकर Ricardo Rodriguez ने क्या कहा?
रिकार्डो रॉड्रिगेज़ ने पिछले साल Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में John Cena के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया था। उन्होंने जॉन की क्राउड को कंट्रोल करने की काबिलियत की तारीफ करते हुए कहा:
"मैं जॉन को बहुत पसंद करता हूं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है और उनका क्राउड को कंट्रोल करने का तरीका हमेशा शानदार रहा। वो अपने अनुसार क्राउड से रिएक्शन पाने की काबिलियत रखते हैं। इसलिए जब आप उन्हें देख रहे होते हैं तो एहसास होता है कि वो कितने अच्छे परफॉर्मर हैं।"
Raw के हालिया एपिसोड में भी John Cena ने ऑस्टिन थ्योरी को दिखाया कि कौन बेस्ट है। उन्होंने थ्योरी पर तंज़ कसते हुए कहा कि वो WrestleMania जैसे बड़े इवेंट का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हैं। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका मैच कितना दिलचस्प बन पाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।