Roselli Announced Retirement Match: पूर्व WWE सुपरस्टार अपने रेसलिंग करियर को अंत करने के करीब हैं। उन्होंने 27 साल रेसलिंग बिजनेस में बिताए हैं और अब उनके आखिरी मैच का ऐलान हो गया है। रोसेली (Roselli) के फैंस को पता होगा कि उन्होंने WWE में काफी समय तक रोमियो (Romeo) नाम से काम किया था। वो विलियम रीगल, रोज़ी, वाल वेनिस, हरिकेन और विसेरा के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं।
WWE ने रोसेली को 2006 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद से वो 2017 तक इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम करते हुए दिखाई दिए। उनका आखिरी मुकाबला 3 मार्च 2017 को आया था। 8 साल पहले आखिरी मैच लड़ने के बाद अब रोसेली ने रिटायरमेंट का फैसला कर लिया है। वो एक आखिरी मैच लड़ेंगे और फिर करियर खत्म कर देंगे।
Lohud के अनुसार 43 साल के पूर्व WWE स्टार रोसेली का आखिरी मैच 10 मई 2025 को North East Wrestling प्रमोशन में आएगा। वो रिटायरमेंट लेने से पहले अपनी 7 साल की बेटी के सामने एक बार लड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा,
"मैं चाहता था कि वो रिंग में मुझे परफॉर्म करते हुए देखें। यह मैच एक ऐसी जगह हो रहा है, जहां मेरा बहुत बड़ा इतिहास रहा है और काफी लोगों के लिए यह सबकुछ है। मैं यह नहीं दिखाना चाहता कि एक पिता रिंग में जाकर अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि मैं जीतने वाला हूं या मेरी हार होगी। उन्हें सिर्फ इतना पता है कि उनके पिता खुद को आखिरी मैच में सेफ रखने वाले हैं।"
पूर्व WWE स्टार रोसेली के अलावा शो में काफी सारे दिग्गज होंगे
पूर्व WWE स्टार रोसेली के अलावा इवेंट में कई बड़े नाम हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। यह WrestleFest से जुड़ा शो है। यहां पर शेल्टन बैंजामिन, मिक फोली और हार्डी बॉयज़ जैसे नाम रहेंगे। WrestleFest में इन स्टार्स की मौजूदगी के अलावा रेसलिंग मैच कार्ड है, जहां रोसेली लड़ते हुए दिखाई देंगे। देखना होगा कि पूर्व WWE स्टार अपने रेसलिंग करियर के आखिरी मैच में जीत दर्ज करते हैं, या फिर उन्हें अपनी बेटी के सामने करारी हार का सामना करना पड़ता है।