कुछ दिनों पहले रैंडी ऑर्टन ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन और रैसलरों के बारे में काफी भला बुरा कहा था। इसको लेकर पूर्व WWE स्टार रीन डुप्री ने रैंडी ऑर्टन की जमकर खिंचाई की। 33 साल के डुप्री ने कहा कि रैंडी ऑर्टन को जो कुछ भी हासिल हुआ है, वो सब उन्हें दिया गया है। उन्होंने आगे रैंडी ऑर्टन को लेकर कहा कि अगर ट्रिपल एच रैंडी ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन के बड़े फैन नहीं होते, तो वो कभी भी बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाते। रैंडी ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन, अंकल बैरी ऑर्टन और दादा बॉब ऑर्टन सीनियर प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा रह चुके हैं। रैंडी ऑर्टन अपने खानदान में तीसरी पीढ़ी के रैसलर हैं। इसके अलावा रीन डुप्री भी अपने खानदान के दूसरी पीढ़ी के रैसलर हैं और उनके पिता इमाइल 1955 से 1988 तक प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा रह चुके हैं। रीन WWE इतिहास में सबसे छोटी उम्र में कोई भी चैंपियनशिप जीतने वाले रैसलर हैं। रीन डुप्री WWE में 2002-07 तक रहे हैं। उसके बाद से वो इंडिपेंडेंट प्रमोशंस के लिए लड़ रहे हैं। रैंडी ऑर्टन द्वारा हाल ही में इंडिपेंडेंट रैसलर्स को लेकर कई गए बयान के बारे में उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया। पोस्ट में डुप्री ने लिखा, "रैंडी तुम्हें निकनेम से लेकर फिनिशिंग मूव सब हैंडओवर किया गया है। जब तुम्हें कंपनी में साइन किया गया था, तब तुम मोटे आलसी थे। मैंने कैनेडियन बॉडी बिल्डिंग नेशनल्स जीता था। मैने 500 से ज्यादा मैच लड़े, तुमने कुछ नहीं किया। रैंडी ऑर्टन तुम एक ही जापानी टूर पर नहीं टिक पाओगे जबकि मैंने 49 टूर किए। अगर ट्रिपल एच तुम्हारे डैडी को पसंद नहीं करते, तो तुम्हें कब का कंपनी से निकाल दिया गया होता।" रीन डुप्री फिलहाल जापानी प्रमोशंस के लिए रैसलिंग करते हुए नजर आते हैं। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन की इस बारे में फिलहाल को प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रैंडी ऑर्टन 18 जून को होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी में जिंदर महल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे।