Triple H के पुराने दुश्मन पर गंभीर मामले में लगा चोरी का आरोप, WWE रिंग में 10 साल पहले दिखाया था अपना जलवा

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर अहम खबर सामने आई
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर अहम खबर सामने आई

Ted de Biase Jr: पूर्व WWE सुपरस्टार टेड डी बियासी जूनियर (Ted de Biase Jr) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को जानकर आप हैरान भी रह सकते हैं। दरअसल उनके ऊपर जरूरतमंद परिवारों के लिए बनाई गई निधि से लाखों डॉलर की चोरी का आरोप लगाया गया है।

टेड ने WWE में करीब सात साल तक काम किया था। द लिगेसी मेंबर्स में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के साथ उन्होंने जबरदस्त काम किया था। दो बार उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।

दरअसल जरूरतमंद परिवार के लिए बनाई गई निधि में करीब 20 मिलियन डॉलर की हेराफेरी के लिए मानव सेवा विभाग ने मई 2022 में टेड और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इस स्थिति पर PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बड़ी जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार United States Department of Justice ने प्रेस रिलीज के द्वारा कुछ बातें कही है। रिपोर्ट के अनुसार टेड के ऊपर हेराफेरी करने का आरोप सिद्ध हो गया है। कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार पूर्व WWE सुपरस्टार, जॉन डेविस, क्रिस्ट्री वेब, नैन्सी न्यू और अन्य के ऊपर धोखाधड़ी से पैसा प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है।

WWE रिंग में ट्रिपल एच के साथ भी रही थी राइवलरी

टेड डी बियासी जूनियर ने WWE रिंग में साल 2013 में अंतिम मैच लड़ा था। WWE से जाने के बाद वो रिंग में बहुत कम नज़र आए। बियासी की फ्यूड ट्रिपल एच के साथ भी रही थी। द लिगेसी नाम के फैक्शन का जलवा साल 2009 के समय में था। रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच की फ्यूड भी उसी समय शुरू हुई थी। इस फ्यूड का अंत Hell in a Cell 2009 में हुआ था, जहां हुए मुकाबले में DX को रोड्स और बियासी पर जीत मिली थी और इसी मैच में उनकी दुश्मनी का अंत कर दिया गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now