"सबसे खराब"- पूर्व WWE स्टार ने चैंपियनशिप जीत के बाद डाली फोटो, फैंस ने कमेंट करके दिखाया गुस्सा

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म चैंपियन बनी हैं (Photo: Toni Storm Instagram)
पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म चैंपियन बनी हैं (Photo: Toni Storm Instagram)

Fans Angry on Toni Storm Match Finish: पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) ने हाल ही में बड़ा कारनामा किया। टोनी AEW का हिस्सा हैं और उन्होंने Grand Slam Australia इवेंट में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था। यह मैच अच्छा रहा और अंत में टोनी ने रोलअप की मदद से जीत प्राप्त की। कुछ फैंस ने टोनी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना की है।

Ad

टोनी स्टॉर्म ने इंस्टाग्राम पर BR Wrestling के साथ अपनी फोटो पोस्ट की। इसमें वो मरिया मे को हराने के बाद चैंपियन बनती हुई नज़र आ रही हैं। तस्वीर में वो बेहद खुश लग रही हैं और मरिया के आंसू छलक रहे हैं। दूसरी स्लाइड में टोनी ने चैंपियनशिप जीतने वाले पल की वीडियो डाली। टोनी का दोबारा AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनना फैंस को पसंद आया लेकिन एक चीज की कड़ी आलोचना देखने को मिल रही है।

आप नीचे टोनी स्टॉर्म की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म की इस पोस्ट पर काफी सारे फैंस का गुस्सा फूट रहा है। प्रशंसक इस बात से बेहद निराश हैं कि इतने अच्छे AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का रोलअप से अंत देखने को मिला। आप नीचे कुछ यूजर और उनके द्वारा किए गए कमेंट देख सकते हैं:

@bestwrestling1 ने लिखा,

"सही विजेता लेकिन गलत अंत।"

@jaymatt_96 ने कहा,

"ऐसा हो नहीं सकता। उन्होंने (AEW) उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रोलअप की मदद से चैंपियनशिप जीतने दिया।"

@jack_mayden ने कमेंट करके लिखा,

"मैं AEW नहीं देखता हूं लेकिन यह मैच को खत्म करने का बेहद खराब तरीका है।"

@cesclarenas ने गुस्सा दिखाकर लिखा,

"एक रोल अप? सही में?"

@romain6120 ने लिखा,

"एक रोलअप पिन। वो (AEW) इससे ज्यादा क्रिएटिव तरीका जरूर सोच सकते थे।"

आप नीचे फैंस के कमेंट देख सकते हैं:

पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म के मैच पर फैंस गुस्सा (Photo: Toni Storm Instagram)
पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म के मैच पर फैंस गुस्सा (Photo: Toni Storm Instagram)

पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म AEW में चौथी बार बनी हैं चैंपियन

AEW की शुरुआत 2019 में हुई थी और इसके बाद से अब तक 9 स्टार्स ने इस टाइटल को जीता है। पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म तीन बार पहले AEW विमेंस चैंपियन रही थीं और हिकारू शिडा भी तीन ही बार यह टाइटल जीतने में सफल हुई थीं। अन्य सभी स्टार्स ने सिर्फ एक-एक बार AEW विमेंस वर्ल्ड टाइटल जीता था। टोनी ने Grand Slam Australia में इतिहास रच दिया। अब वो ऑल एलीट रेसलिंग में चौथी बार AEW विमेंस चैंपियन बनने वाली एकमात्र स्टार हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications