रॉ को छोड़ने से पहले जॉन सीना ने काफी दुखद प्रोमो किया था और बताया था कि रैसलमेनिया के लिए उनके पास कोई विरोधी नहीं है। 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना का रंग इस बार ग्रैंड स्टेज पर फिंका पड़ सकता है। हालांकि सीना अब रॉ कोअलविदा बोल चुके हैं साथ ही स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए है। ब्लू ब्रांड में कदम रखते ही जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स पर जीत दर्ज की और खुद को फास्टलेन में होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालीफाइ किया। अगर जॉन सीना फास्टलेन में खिताब को जीत जाते हैं तो बतौर चैंपियन वो रैसलमेनिया में जाएंगे। वहीं जॉन सीना के लिए रैसलमेनिया मैच को देखते हुए कुछ नाम सामने आए हैं। इससे पहले सीना और अंडरटेकर के मैच की अफवाहें रैसलमेनिया को लेकर काफी तेज हो चल रही थी लेकिन रॉ में इस ड्रीम मैच को सीना ने एक नामुमकिन काम बताया। अब रे मिस्टीरियो का नाम भी सामने आ रहा है क्योंकि मिस्टीरियो की डील अब WWE के साथ लगभग तय लग हो रही है। अगर इनका मैच हुआ तो काफी जबरदस्त रैसलमेनिया मैच होगा। फिलहाल, सीना का मैच किसके खिलाफ होगा इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लैजेंडरी सुपरस्टार एडी गुरेरो के भाई शावो गुरेरो ने ट्विटर पर रैसलमेनिया को लेकर पोस्ट किया है। सीना और शावो की दुश्मनी फैंस को पहले भी देखने को मिली थी। शावो ने कहा है कि वो भी सीना से ग्रैंड स्टेज पर लड़ सकते हैं।
इसके अलवा रॉयल रंबल में सभी को हैरान करते हुए एंट्री करने वाले हैरीकेन ने भी अपना नाम आगे रखा है। हैरीकेन ने रंबल मैच में सीना को चोकस्लैम मारने की कोशिश की थी। वहीं सीना ने एक मिनट के अंदर हैरीकेन को एलिमिनेट कर दिया था। दूसरी ओर पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने भी अपना नाम सामने रखा है।
खैर, अब देखना होगा कि सीना किस सुपरस्टार के चैलेंज का जवाब देते है। हालांकि सीना का अभी पूरा ध्यान फास्टलेन में होने वाले चैंपियनशिप मैच पर है। फैंस को बस उम्मीद होगी कि रैसलमेनिया में सीना का एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिले।