पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली (Aj Lee) ने हाल ही में अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें, 3 बार की WWE डिवाज चैंपियन एजे ली ने साल 2015 में रिटायरमेंट लेने के बाद से ही इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है। पिछले साल एजे ली उर्फ एजे मेंडेज ने एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में वूमेन ऑफ रेसलिंग प्रमोशन जॉइन किया था।AJ Mendez@TheAJMendez*spends one week commentating women’s wrestling* @wowsuperheroes167561073*spends one week commentating women’s wrestling* @wowsuperheroes https://t.co/d0TxyXfMLFइसके अलावा वो अपने प्रमोशन के लिए वीकली कलर कमेंट्री करती हुई भी दिखाई दी हैं। बता दें, एजे ली ने ट्विटर के जरिए अपने ट्रांसफॉर्मेशन की जबरदस्त तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में एजे ली बिल्कुल फिट नजर आ रही हैं। फैंस को भी एजे ली की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है और फैंस एजे ली की रिंग में वापसी को लेकर अटकलें लगाने की कोशिश कर रहे हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली ने हाल ही में रिंग में वापसी को लेकर बात की᭙𝓲ꪶꪶ ☠︎︎@HeelBalorHere’s a AJ Lee appreciation post gosh I miss her in the ring12425Here’s a AJ Lee appreciation post gosh I miss her in the ring https://t.co/uSQK5kGjHaएजे ली इस साल की शुरुआत में पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज जूनियर के पोडकास्ट पर नजर आई थीं। इस दौरान एजे ली से जब रिंग में वापसी के बारे में पूछा गया तो एजे ली ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें सालों के दौरान रिंग में वापसी करने के कई मौके दिए गए लेकिन वो यह बात पक्के तौर पर नहीं कह सकती कि वो शारीरिक रूप से रिंग में वापसी करने के लिए तैयार हैं या नहीं।एजे ली का WWE करियर ज्यादा लंबा नहीं था लेकिन अपने छोटे से करियर के दौरान ही उन्होंने इस रेसलिंग कंपनी में काफी सफलता हासिल की थी। यही नहीं, एजे ली WWE में विमेंस डिवीजन के टॉप पर भी पहुंच गई थीं। बता दें, एजे ली ने WrestleMania 31 के बाद हुए Raw के एपिसोड में अपना आखिरी मैच लड़ने के बाद इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायरमेंट ले लिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।