WrestlingInc की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा इम्पैक्ट रैसलिंग स्टार एल स्नो को केंटकी के विंचेस्टर की पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। स्नो को किस वजह से गिरफ्तार किया गया, यह बात अभी साफ नहीं है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार उनके ऊपर जो चार्ज लगे थे, वो उसके लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए और उन्हें 234$ के बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। एल स्नो को WWE में उनके गिमिक के लिए जाना जाता है और वो प्रोप के तौर पर मैनेक्विन का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने ECW, स्मोकी माउंटेन रैसलिंग और TNA में रैसल किया। TNA में रोड एजेंट के अलावा वो ओहायो वैली रैसलिंग के प्रोड्यूसर भी है। स्नो एक अनुभवी स्टार है और साथ में वो एक लैजेंड भी है और साथ में उन्होंने कई प्रोमोशन में चैंपियनशिप भी अपने नाम की है, वो WWE यूरोपियन चैंपियनशिप भी रह चुके हैं और साथ में वो मैनकाइंड के साथ WWE टैग टीम चैम्पियन भी रहे हैं और WWE हार्डकोर बेल्ट उनके पास 6 बार रही है।